उईगर मुसलमानों पर चीनी सरकार के अत्याचार पर सख्त हुआ अमेरिका, बोला-एकसाथ आकर विरोध करना होगा

Published : Apr 12, 2021, 03:28 PM IST
उईगर मुसलमानों पर चीनी सरकार के अत्याचार पर सख्त हुआ अमेरिका, बोला-एकसाथ आकर विरोध करना होगा

सार

अमेरिका ने उईगर मुसलमानों को लेकर चीन की आलोचना की है। उईगर मुसलमानों पर चीन में हो रहे अत्याचार पर अमेरिका के सेक्रेटरी आफ स्टेट एंटोनी ब्लिंकेन ने चीन की सरकार द्वारा झिंजियांग क्षेत्र में किए जा रहे अत्याचार व दमन की कार्रवाई की निंदा की है। ब्लिंकेन ने अमेरिका को इस मुद्दे पर दुनिया के बाकी देशों को भी इस मुद्दे पर एक साथ लाकर चीनी सरकार की निंदा करने की जरुरत बताई है। 

वाशिंगटन। अमेरिका ने उईगर मुसलमानों को लेकर चीन की आलोचना की है। उईगर मुसलमानों पर चीन में हो रहे अत्याचार पर अमेरिका के सेक्रेटरी आफ स्टेट एंटोनी ब्लिंकेन ने चीन की सरकार द्वारा झिंजियांग क्षेत्र में किए जा रहे अत्याचार व दमन की कार्रवाई की निंदा की है। ब्लिंकेन ने अमेरिका को इस मुद्दे पर दुनिया के बाकी देशों को भी इस मुद्दे पर एक साथ लाकर चीनी सरकार की निंदा करने की जरुरत बताई है। 
एक इंटरव्यू में ब्लिंकेन ने कहा कि इस मुद्दे पर दुनिया को एक साथ बोलने की जरुरत है। जो कुछ चीन सरकार द्वारा उईगर मुसलमानों के दमन खातिर किया जा रहा है, उसकी एक स्वर में निंदा करने की आवश्यकता है। इस पर पूरी दुनिया को एकजुटता दिखाकर ठोस कार्रवाई करने ही पहल करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पूरी दुनिया के देश यह भी सुनिश्चित करें कि हम चीन को ऐसा कोई उपकरण या हथियार तो नहीं उपलब्ध करा रहे जिनका इस्तेमाल चीन उईगरों के खिलाफ दमनात्मक कार्रवाई करने के लिए कर रहा हो। 

मानवाधिकारों के उल्लंघन व नरसंहार के खिलाफ अमेरिका साथ

शीर्ष स्तर के एक अमेरिकी राजनयिक ने बयान जारी करते हुए डिपार्टमेंट आफ स्टेट के एक दस्तावेज की प्रतिलिपि देते हुए कहा कि हमें चीन से निपटने के लिए आगे आना होगा। खासकर उन इलाकों में जहां उइगरों के हितों पर टकराव की स्थिति बन रही है। हमको मानव अधिकारों के उल्लंघन और नरसंहार के खिलाफ पूरी तरह से खड़े होने की आवश्यकता है। 
 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

असंभव लेकिन सत्य! बिना औरत देखे 82 साल तक रहा जिंदा, पढ़ें इस शख्स की कहानी
Modi in Ethiopia: मोदी का भव्य स्वागत, खुद कार ड्राइव कर होटल ले गए PM अली-6 PHOTOS