उईगर मुसलमानों पर चीनी सरकार के अत्याचार पर सख्त हुआ अमेरिका, बोला-एकसाथ आकर विरोध करना होगा

अमेरिका ने उईगर मुसलमानों को लेकर चीन की आलोचना की है। उईगर मुसलमानों पर चीन में हो रहे अत्याचार पर अमेरिका के सेक्रेटरी आफ स्टेट एंटोनी ब्लिंकेन ने चीन की सरकार द्वारा झिंजियांग क्षेत्र में किए जा रहे अत्याचार व दमन की कार्रवाई की निंदा की है। ब्लिंकेन ने अमेरिका को इस मुद्दे पर दुनिया के बाकी देशों को भी इस मुद्दे पर एक साथ लाकर चीनी सरकार की निंदा करने की जरुरत बताई है। 

वाशिंगटन। अमेरिका ने उईगर मुसलमानों को लेकर चीन की आलोचना की है। उईगर मुसलमानों पर चीन में हो रहे अत्याचार पर अमेरिका के सेक्रेटरी आफ स्टेट एंटोनी ब्लिंकेन ने चीन की सरकार द्वारा झिंजियांग क्षेत्र में किए जा रहे अत्याचार व दमन की कार्रवाई की निंदा की है। ब्लिंकेन ने अमेरिका को इस मुद्दे पर दुनिया के बाकी देशों को भी इस मुद्दे पर एक साथ लाकर चीनी सरकार की निंदा करने की जरुरत बताई है। 
एक इंटरव्यू में ब्लिंकेन ने कहा कि इस मुद्दे पर दुनिया को एक साथ बोलने की जरुरत है। जो कुछ चीन सरकार द्वारा उईगर मुसलमानों के दमन खातिर किया जा रहा है, उसकी एक स्वर में निंदा करने की आवश्यकता है। इस पर पूरी दुनिया को एकजुटता दिखाकर ठोस कार्रवाई करने ही पहल करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पूरी दुनिया के देश यह भी सुनिश्चित करें कि हम चीन को ऐसा कोई उपकरण या हथियार तो नहीं उपलब्ध करा रहे जिनका इस्तेमाल चीन उईगरों के खिलाफ दमनात्मक कार्रवाई करने के लिए कर रहा हो। 

मानवाधिकारों के उल्लंघन व नरसंहार के खिलाफ अमेरिका साथ

Latest Videos

शीर्ष स्तर के एक अमेरिकी राजनयिक ने बयान जारी करते हुए डिपार्टमेंट आफ स्टेट के एक दस्तावेज की प्रतिलिपि देते हुए कहा कि हमें चीन से निपटने के लिए आगे आना होगा। खासकर उन इलाकों में जहां उइगरों के हितों पर टकराव की स्थिति बन रही है। हमको मानव अधिकारों के उल्लंघन और नरसंहार के खिलाफ पूरी तरह से खड़े होने की आवश्यकता है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina