भारत के बाद अब अमेरिका की दो टूक-हाफिज सईद पर कार्रवाई करे पाकिस्तान

Published : Oct 14, 2019, 12:21 PM IST
भारत के बाद अब अमेरिका की दो टूक-हाफिज सईद पर कार्रवाई करे पाकिस्तान

सार

भारत के बाद अब अमेरिका ने पाकिस्तान को नसीहत दी है। अमेरिका ने कहा कि पाक को आतंकी गतिविधियों के लिए अपनी धरती का इस्तेमाल होने से रोकना होगा। हाफिज सईद समेत लश्कर के टॉप कमांडर पर कार्रवाई करनी चाहिए। 

वॉशिंगटन. भारत के बाद अब अमेरिका ने पाकिस्तान को नसीहत दी है। फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की काली सूची में पाकिस्तान को रखने के फैसले से पहले अमेरिका ने कहा कि पाक को आतंकी गतिविधियों के लिए अपनी धरती का इस्तेमाल होने से रोकना होगा। साथ ही उसे मुंबई हमलों के मास्टमाइंड हाफिज सईद समेत लश्कर ए तैयबा के टॉप कमांडर पर कार्रवाई करनी चाहिए। 
 
अमेरिका की दक्षिण व मध्य एशिया मामलों की सहायक मंत्री एलिस वेल्स ने पाकिस्तान में लश्कर ए तैयबा के चार आतंकियों की गिरफ्तारी के फैसला का भी समर्थन किया। पाकिस्तान के प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को लश्कर के चार नेताओं को टेरर फंडिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। 

आतंकियों को गिरफ्तार कर छोड़ने का है पाक का इतिहास
वेल्स ने ट्वीट किया, ''जैसा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि पाकिस्तान को अपने अच्छे भविष्य के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए होने से रोकना होगा। हम लश्कर के चार नेताओं की गिरफ्तारी के फैसले का स्वागत करते हैं। लश्कर द्वारा किए गए हमलों में पीड़ित लोग हाफिज सईद समेत लश्कर के तमाम नेताओं पर मुकदमा चलता देखना चाहते हैं।'' हालांकि, पाकिस्तान का आतंकियों को गिरफ्तार करने और छोड़ने का लंबा इतिहास रहा है। 

पाक को ब्लैक लिस्ट में शामिल होने का डर सता रहा
पाकिस्तान को पिछले साल जून में एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में रखा गया था। पाकिस्तान को अब ब्लैक लिस्ट में शामिल होने का डर सता रहा है। पाकिस्तान के साथ नॉर्थ कोरिया को भी इस लिस्ट में शामिल किया जा सकता है। 
 
वेल्स ने पिछले महीने पाकिस्तान से सईद, अजहर महमूद जैसे आतंकियों पर कार्रवाई करने को कहा था। उन्होंने कहा था कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव इस्लामाबाद की गंभीरता पर निर्भर करता है, जो लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Sydney Terror Attack के बाद एस. जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री से क्या कहा...
बिना पूछे बीवी ने बेचा प्लॉट-भाई की शादी में उड़ाए पैसे...गुस्साए DSP पति ने कर डाले 2 मर्डर