
वाशिंगटन. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसे में राष्ट्रपति पद के दोनों प्रत्याशीयों में आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इसी बीच मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के प्रमुख मीडिया संस्थानों और बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों पर उनके मुख्य प्रतिद्वंदी जो बिडेन के खिलाफ लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों को छुपाने का आरोप लगाया है।
बेहद दुखद युग है मीडिया के लिए - ट्रंप
दरअसल, एक चुनावी रैली से पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि मीडिया बिडेन के भ्रष्टाचार के आरोपों को छुपाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुख की बात है और इसे मीडिया एवं बड़ी टेक कंपनियों के लिए निश्चित रूप से बेहद दुखद युग माना जाएगा।
बिडेन मीडिया को पैसे दे रहे हैं - ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि जिस तरह से मीडिया और कंपनियां इस तरह के मामले को छुपाने की कोशिश कर रही है मुझे लगता है कि उन्होंने अपने आपको बहुत नुकसान पहुंचाया है और खुद को बेहद सीमित कर लिया है। ट्रंप ने कहा कि मुझे पता है मीडिया मामले को छिपाने की कोशिश क्यों कर रहा है, क्योंकि इन्हें बिडेन की तरफ से भरपूर पैसे मिलने वाले हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्हें पता है कि मेरा संबंध कहां से है। यह काफी पक्षपातपूर्ण है और मैने ऐसा कभी किसी ने नहीं देखा। यह प्रेस की स्वतंत्रता नहीं है, मेरे कहने का मतलब है कि यह इसके विपरीत है और यकीनन मीडिया भी इसमें शामिल है।
जूनियर ट्रंप ने भी मीडिया पर लगाया आरोप
इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप के बेटे जूनियर ट्रंप ने भी मीडिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मीडिया इस चुनाव में बड़ा खेल कर रहा है। उन्होंने कहा कि मीडिया भ्रष्ट नेताओं का साथ दे रहा है। जूनियर ट्रंप ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिडेन के बेटे भी भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।