अब अपने PET की चिंता करने की जरूरत नहीं, आराम से ले जाएं साथ, अमेरिकन एयरलाइंस ने पॉलिसी में किया ये बदलाव

Published : Apr 03, 2024, 10:08 AM ISTUpdated : Apr 03, 2024, 10:09 AM IST
pets in flight

सार

अमेरिकन एयरलाइंस ने नई पॉलिसी के तहत फ्लाइट नियमों में कुछ बदलाव किया है। इसके तहत अब अब अपने पालतू जानवर को भी फ्लाइट में लेकर सफर कर सकेंगे। 

यूएस। अमेरिकी एयरलाइंस ने अपने पेट्स पॉलिसी (Pet Policy) में बदलाव करते हुए पेट्स को विमान से ले जाने की सुविधा में बदलाव किया है। अमेरिकन एयरलाइंस के नए नियमों के मुताबिक अब अपने पालतू पशु को फ्लाइट में ले जाना और भी आसान हो जाएगा। अब अमेरिकन एयरलाइंस यात्रियों को अपने केबिन में पेट्स के साथ एक फुल साइज कैरी-ऑन बैग लाने की परमीशन दे रही है। इससे आपको अपना पेट ले जाने में आसानी होगी। नई पॉलिसी गुरुवार से लागू कर दी जाएगी।

रेगुलर कैरीऑन बैग लाने की परमीशन
अमेरिकन एयरलाइंस मं किए गए बदलाव के बाद अब यात्रियों को काफी सुविधा मिल गई है। इस रियायत के बाद यात्री अपने साथ बिना किसी परेशानी के अपना पालतू जानवर अपने केबिन में साथ ले जा सकते हैं। यात्रियों को रेगुलर कैरीऑन बैग लाने ले जाने की परमीशन दे दी गई है। पुरानी पॉलिसी में यात्रियों को इस सुविधा के लिए काफी चार्ज देना पड़ जाता था।

पढ़ें Vistara Crisis: आखिर ऐसा क्या हो गया जो विस्तारा को कैंसिल करनी पड़ी 100 फ्लाइट्, जानें कारण

पहले देन पड़ते थे 12500 रुपये चार्ज
पहले अमेरिकन एयरलाइंस में अपने पालतू पशु को ले जाने के लिए यात्री को 150 यूएस डॉलर यानी 12500 रुपये चार्ज देना पड़ता था। यह काफी महंगा पड़ता था। अब नए नियम के तहत पेट्स ट्रैवेल का फ्लाइट चार्ज 35 डॉलर यानी 2900 रुपये है। इसके साथ ही कैरीऑन बैग ले जाने की सुविधा भी है। 

अमेरिकन एयरलाइंस की नई पॉलिसी से जेब पर भार कम पड़ेगा
48 देशों के साथ अलास्का, पर्टो रीको, कनाडा, मैक्सिको समेत कुछ जगह फ्लाइट में पेट्स ले जाने की परमीशन दी गई है। पहले पालतू जानवरों को दूर ट्रैवेल कराने को लेकर काफी दिक्कत झेलनी पड़ती थी। पेट्स पालने वालों की जेब पर अमेरिका की नई पॉलिसी के चलते कुछ भार कम होगा। उनकों अपने पेट्स को ट्रैवेल कराने में करीब तीन गुना पैसा कम पेमेंट करना पड़ेगा।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

"अब और बात नहीं चाहते": रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप की नाराज़गी क्यों और किससे बढ़ी?
शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म का आरोप, बुरा फंसा तेज गेंदबाज!