अमेरिका के विदेश विभाग ने जारी की नई ट्रैवल एडवाइजरी, अपने नागरिकों से कहा- Ukraine से निकल जाएं

रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव को देखते हुए अमेरिका ने अपने देश के लोगों से कहा है कि वे यूक्रेन से निकल जाएं। अमेरिकी सरकार ने गुरुवार को एक नई एडवाजरी जारी की।

वाशिंगटन। रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव (Russia Ukraine Tensions) को देखते हुए अमेरिका ने अपने देश के लोगों से कहा है कि वे यूक्रेन से निकल जाएं। अमेरिकी सरकार ने गुरुवार को एक नई एडवाजरी जारी की। इसमें यूक्रेन में रह रहे अमेरिकियों से जल्द से जल्द देश छोड़ने का आग्रह किया गया है। इसके साथ ही अमेरिका के लोगों से कहा गया है कि यूक्रेन की यात्रा नहीं करें। 

इससे पहले भी अमेरिका ने यूक्रेन में रह रहे अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी किया था। उसमें अमेरिकी नागरिकों से कहा गया था कि वे उपलब्ध फ्लाइट्स का इस्तेमाल कर यूक्रेन से निकल जाएं। अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा जारी नए ट्रैवल एडवाइजरी में कहा गया है कि रूसी सैन्य कार्रवाई और कोरोना के खतरे को देखते हुए यूक्रेन की यात्रा नहीं करें।

Latest Videos

एडवाइजरी में कहा गया है कि यूक्रेन में जो अमेरिकी मौजूद हैं वे वाणिज्यिक या निजी माध्यमों से प्रस्थान करें। अगर यूक्रेन में बने रहते हैं तो अपराध, नागरिक अशांति और संभावित युद्ध के कारण अधिक सावधानी बरतें। रूस की सैन्य कार्रवाई के खतरे के चलते यूक्रेन के कुछ क्षेत्रों में जोखिम बढ़ गया है। बता दें कि 23 जनवरी को विदेश विभाग ने अमेरिकी राजनयिकों के परिवार के सदस्यों और सीधे काम पर रखने वाले कर्मचारियों की निकासी को अधिकृत किया था। विदेश विभाग ने यह भी सिफारिश की थी कि अमेरिकी नागरिक जो यूक्रेन में मौजूद थे, उन्हें तुरंत प्रस्थान करने पर विचार करना चाहिए।

1700 अमेरिकी सैनिक पहुंचे पोलैंड
इस बीच, 82वें एयरबोर्न डिवीजन से अमेरिकी सैनिकों का पहला समूह 5 फरवरी को पोलैंड पहुंचा। पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने घोषणा की कि अमेरिकाके 1700 अतिरिक्त सैनिकों को पोलैंड भेजा गया है। इससे पहले किर्बी ने कहा था कि रूस के साथ बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका यूरोप में अस्थायी रूप से अतिरिक्त बल तैनात करेगा। जर्मनी में स्थित 1,000 अमेरिकी सैनिकों को रोमानिया में भेजा जाएगा। अन्य 8,500 सैनिक "नाटो प्रतिक्रिया बल के लिए बुलाए जाने पर आगे बढ़ने के लिए तैयार रहेंगे।

 

ये भी पढ़ें

Russia Ukraine Conflict: 80 टन हथियार लेकर यूक्रेन पहुंचे अमेरिका के दो सैन्य विमान

हिजाब विवाद पर पाकिस्तान की दखलअंदाजी पर भारत ने दी अपना घर संभालने की नसीहत

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk