अमेरिका के विदेश विभाग ने जारी की नई ट्रैवल एडवाइजरी, अपने नागरिकों से कहा- Ukraine से निकल जाएं

रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव को देखते हुए अमेरिका ने अपने देश के लोगों से कहा है कि वे यूक्रेन से निकल जाएं। अमेरिकी सरकार ने गुरुवार को एक नई एडवाजरी जारी की।

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2022 12:27 AM IST

वाशिंगटन। रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव (Russia Ukraine Tensions) को देखते हुए अमेरिका ने अपने देश के लोगों से कहा है कि वे यूक्रेन से निकल जाएं। अमेरिकी सरकार ने गुरुवार को एक नई एडवाजरी जारी की। इसमें यूक्रेन में रह रहे अमेरिकियों से जल्द से जल्द देश छोड़ने का आग्रह किया गया है। इसके साथ ही अमेरिका के लोगों से कहा गया है कि यूक्रेन की यात्रा नहीं करें। 

इससे पहले भी अमेरिका ने यूक्रेन में रह रहे अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी किया था। उसमें अमेरिकी नागरिकों से कहा गया था कि वे उपलब्ध फ्लाइट्स का इस्तेमाल कर यूक्रेन से निकल जाएं। अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा जारी नए ट्रैवल एडवाइजरी में कहा गया है कि रूसी सैन्य कार्रवाई और कोरोना के खतरे को देखते हुए यूक्रेन की यात्रा नहीं करें।

Latest Videos

एडवाइजरी में कहा गया है कि यूक्रेन में जो अमेरिकी मौजूद हैं वे वाणिज्यिक या निजी माध्यमों से प्रस्थान करें। अगर यूक्रेन में बने रहते हैं तो अपराध, नागरिक अशांति और संभावित युद्ध के कारण अधिक सावधानी बरतें। रूस की सैन्य कार्रवाई के खतरे के चलते यूक्रेन के कुछ क्षेत्रों में जोखिम बढ़ गया है। बता दें कि 23 जनवरी को विदेश विभाग ने अमेरिकी राजनयिकों के परिवार के सदस्यों और सीधे काम पर रखने वाले कर्मचारियों की निकासी को अधिकृत किया था। विदेश विभाग ने यह भी सिफारिश की थी कि अमेरिकी नागरिक जो यूक्रेन में मौजूद थे, उन्हें तुरंत प्रस्थान करने पर विचार करना चाहिए।

1700 अमेरिकी सैनिक पहुंचे पोलैंड
इस बीच, 82वें एयरबोर्न डिवीजन से अमेरिकी सैनिकों का पहला समूह 5 फरवरी को पोलैंड पहुंचा। पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने घोषणा की कि अमेरिकाके 1700 अतिरिक्त सैनिकों को पोलैंड भेजा गया है। इससे पहले किर्बी ने कहा था कि रूस के साथ बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका यूरोप में अस्थायी रूप से अतिरिक्त बल तैनात करेगा। जर्मनी में स्थित 1,000 अमेरिकी सैनिकों को रोमानिया में भेजा जाएगा। अन्य 8,500 सैनिक "नाटो प्रतिक्रिया बल के लिए बुलाए जाने पर आगे बढ़ने के लिए तैयार रहेंगे।

 

ये भी पढ़ें

Russia Ukraine Conflict: 80 टन हथियार लेकर यूक्रेन पहुंचे अमेरिका के दो सैन्य विमान

हिजाब विवाद पर पाकिस्तान की दखलअंदाजी पर भारत ने दी अपना घर संभालने की नसीहत

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार