खाड़ी में युद्ध जैसे माहौल; भारत में बढ़ सकती हैं पेट्रोल डीजल की कीमतें, दुनिया पर भी पड़ेगा असर

अमेरिका के हमले में ईरानी कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतों में चार प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई

Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2020 10:03 AM IST / Updated: Jan 03 2020, 03:59 PM IST

हांगकांग: अमेरिका के हमले में ईरानी कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतों में चार प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई। इस हमले के बाद ईरान और उसके आस - पास के क्षेत्रों में संघर्ष की आशंका बढ़ गई है।

अमेरिका ने शुक्रवार सुबह बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रॉकेट से हमला किया। इस हमले में ईरान की कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी मारे गए। हमले के बाद , ब्रेंट कच्चा तेल 4.4 प्रतिशत बढ़कर 69.16 डॉलर प्रति बैरल और वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 4.3 प्रतिशत उछलकर 63.84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था।

बताते चलें कि अमेरिका की कार्रवाई में कुद्स फोर्स के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई। ईरान और शियाओं के तमाम संगठनों ने अमेरिका से बदला लेने की बात कही है। इस मामले की वजह से खाड़ी में कई हफ्तों तक तनाव बने रहने की आशंका है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!