खाड़ी में युद्ध जैसे माहौल; भारत में बढ़ सकती हैं पेट्रोल डीजल की कीमतें, दुनिया पर भी पड़ेगा असर

Published : Jan 03, 2020, 03:33 PM ISTUpdated : Jan 03, 2020, 03:59 PM IST
खाड़ी में युद्ध जैसे माहौल; भारत में बढ़ सकती हैं पेट्रोल डीजल की कीमतें, दुनिया पर भी पड़ेगा असर

सार

अमेरिका के हमले में ईरानी कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतों में चार प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई

हांगकांग: अमेरिका के हमले में ईरानी कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतों में चार प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई। इस हमले के बाद ईरान और उसके आस - पास के क्षेत्रों में संघर्ष की आशंका बढ़ गई है।

अमेरिका ने शुक्रवार सुबह बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रॉकेट से हमला किया। इस हमले में ईरान की कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी मारे गए। हमले के बाद , ब्रेंट कच्चा तेल 4.4 प्रतिशत बढ़कर 69.16 डॉलर प्रति बैरल और वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 4.3 प्रतिशत उछलकर 63.84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था।

बताते चलें कि अमेरिका की कार्रवाई में कुद्स फोर्स के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई। ईरान और शियाओं के तमाम संगठनों ने अमेरिका से बदला लेने की बात कही है। इस मामले की वजह से खाड़ी में कई हफ्तों तक तनाव बने रहने की आशंका है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पाकिस्तान की फिर इंटरनेशनल बेइज्जती, सऊदी अरब ने 24000 भिखारियों को देश से निकाला
PNS Ghazi : 54 साल बाद पाकिस्तान को मिली वो पनडुब्बी जिसे भारत ने डुबोया था...