दिल्ली ब्लास्ट के बाद धमाके से दहला पाकिस्तान, इस्लामाबाद कोर्ट के बाहर 12 की मौत

Published : Nov 11, 2025, 03:37 PM ISTUpdated : Nov 11, 2025, 03:51 PM IST
Pakistan bomb blast

सार

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के बाहर मंगलवार 11 नवंबर की दोपहर 12:30 बजे एक बड़ा ब्लास्ट हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं। धमाका कोर्ट परिसर की पार्किंग में खड़ी एक कार में हुआ।

Blast in Pakistan: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के बाहर मंगलवार 11 नवंबर की दोपहर 12:30 बजे एक बड़ा ब्लास्ट हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं। धमाका कोर्ट परिसर की पार्किंग में खड़ी एक कार में हुआ। लोकल पुलिस ने बताया कि विस्फोट ऐसे समय पर हुआ, जब कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। धमाके में कई वकील और आम लोग भी जख्मी हुए हैं। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में एडमिट कराया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

वकील ने बताई आंखोंदेखी

विस्फोट के प्रत्यक्षदर्शियों में से एक रुस्तम मलिक नाम के वकील ने बताया कि जब वह अपनी कार पार्क कर रहे थे, तभी उन्होंने विस्फोट की जोरदार आवाज सुनाई दी। इसके बाद वहा अफरा-तफरी मच गई। वकील और लोग परिसर के अंदर भाग रहे थे। मैंने गेट पर दो शव पड़े देखे और कई कारों में आग लगी हुई थी।

ये हमला पाकिस्तान के लिए गंभीर चुनौती

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बम धमाके की घटना को देश के लिए गंभीर चुनौती बताते हुए कहा, "हम जंग में हैं। यह हमला अफगानिस्तान से जुड़े आतंकवाद का मैसेज है, जिसे रोकने के लिए पाकिस्तान पूरी तरह अडिग है। ये सिर्फ बॉर्डर या बलूचिस्तान का मामला नहीं, बल्कि पूरे पाकिस्तान के लिए एक खतरा और वॉर्निंग है। सुरक्षा बल और फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर तैनात किया गया है, जो धमाके के कारणों की जांच कर रही है। धमाके के बाद कोर्ट परिसर और आसपास के इलाके में सुरक्षा इंतजाम सख्त कर दिए गए हैं।

सेना द्वारा संचालित कॉलेज पर हमले की साजिश नाकाम

बता दें कि इस्लामाबाद में यह विस्फोट उस घटना के एक दिन बाद हुआ है जब पाकिस्तानी सेना ने अफगान सीमा के पास खैबर पख़्तूनख़्वा के वाना शहर में एक सेना द्वारा संचालित कॉलेज में कैडेटों को बंधक बनाने की आतंकवादियों की कोशिश को कथित तौर पर नाकाम कर दिया था। एक आत्मघाती कार हमलावर और 5 अन्य पाकिस्तानी तालिबान आतंकवादियों ने रात भर चले हमले में इस कॉलेज को निशाना बनाया। वाना को लंबे समय से पाकिस्तानी तालिबान, अल-कायदा और अन्य चरमपंथी समूहों का गढ़ माना जाता रहा है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन अब तक एक बार भी पाकिस्तान क्यों नहीं गए? पाक एक्सपर्ट ने खुद गिनाई वजह
13 लोगों के हत्यारे को पीड़ित के 13 वर्षीय रिश्तेदार ने 80 हजार लोगों के सामने दी फांसी