इंटरनेशनल क्लाइंबिंग एंड माउंटेनियरिंग फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष बने अमित चौधरी, ऐसा करने वाले पहले भारतीय

Published : Oct 25, 2020, 09:51 PM ISTUpdated : Oct 25, 2020, 09:52 PM IST
इंटरनेशनल क्लाइंबिंग एंड माउंटेनियरिंग फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष बने अमित चौधरी, ऐसा करने वाले पहले भारतीय

सार

भारत के अमित चौधरी रविवार को इंटरनेशनल क्लाइंबिंग एंड माउंटेनियरिंग फेडरेशन  (यूआईएए) के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष  पद पर चुने गए हैं। इस संस्था के अध्यक्ष के रूप में अध्यक्ष बनने वाले अमित पहले भारतीय हैं। 

स्वीट्जरलैंड. भारत के अमित चौधरी रविवार को इंटरनेशनल क्लाइंबिंग एंड माउंटेनियरिंग फेडरेशन  (यूआईएए) के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष  पद पर चुने गए हैं। इस संस्था के अध्यक्ष के रूप में अध्यक्ष बनने वाले अमित पहले भारतीय हैं। इसके साथ ही कनाडा के एल्पाइन क्लब (एसीसी) के पीटर मुइर को आज यूआईएए के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। फिलहाल अमित भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन में संचालन समिति के अध्यक्ष हैं।

कौन हैं अमित?
दरअसल, अमित ने साल 1992 से 96 तक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्कीइंग एंड माउंटेनियरिंग, गुलमर्ग के प्रिंसिपल के रूप में काम किया है। इसके बाद साल 2005 में वे एवरेस्ट की पहले IAF अभियान के नेता बने थे। इसके साथ ही उन्होंने साल 2001 से 2006 तक वायु सेना के साहसिक विंग के निदेशक के रूप में कार्य किया।  विंग निदेशक के बाद वे साल 2013 से 2017 तक भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन के सचिव और उपाध्यक्ष भी रहे।
 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

तेज तूफान..और टूट कर गिर गई 40 मीटर ऊंची स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी, देखें VIDEO
तुर्की का ड्रोन, पाकिस्तान की साजिश, भारत का जवाब: ऑपरेशन सिंदूर में कैसे गिराया गया Yiha कामिकेज़?