वाशिंगटन पोस्ट का दावा- निज्जर हत्याकांड में अमित शाह का हाथ

कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के गृह मंत्री अमित शाह का हाथ होने का दावा अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में किया है।

rohan salodkar | Published : Oct 16, 2024 4:20 AM IST

न्यूयॉर्क: कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के गृह मंत्री अमित शाह का हाथ है। अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि अमित शाह और भारत की विदेशी खुफिया एजेंसी 'रॉ' के वरिष्ठ अधिकारियों ने निज्जर की हत्या को मंजूरी दी थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, निज्जर की हत्या से जुड़े दस्तावेज साझा करने के लिए कनाडा के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने 12 अक्टूबर को सिंगापुर में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से गुप्त रूप से मुलाकात की थी। इस दौरान कनाडा ने निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता से जुड़े दस्तावेज सौंपे। इन दस्तावेजों में भारत के 'बिस्टोई' दस्ते द्वारा इस ऑपरेशन को अंजाम देने की जानकारी है।

Latest Videos

इससे पहले भी वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि कनाडा में सिख अलगाववादियों की जानकारी जुटाने और उन पर हमले के लिए भारत के एक वरिष्ठ मंत्री और 'रॉ' के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंजूरी दी थी। अब अपनी संशोधित रिपोर्ट में अखबार ने उस वरिष्ठ मंत्री का नाम अमित शाह बताया है।

पिछले साल कनाडा में क्या हुआ था?
18 जून 2023 को कनाडा के सरे में निज्जर की हत्या कर दी गई थी। कनाडा ने इस मामले में भारत पर आरोप लगाया था। बाद में भारत ने इस मामले में अपनी किसी भी तरह की भूमिका से इनकार किया था। इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक तनाव बढ़ गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

डॉक्टर ने सांसद को दो टूक कहा- नेतागिरी बाहर करो...और इससे बाद... #Shorts
मिल गया हरियाणा का CM, Amit Shah के दिल में समा गए Nayab Singh Saini - Watch Video
रिटायर्ड जूनि. ऑडिटर के घर रेड, 90 करोड़ की संपत्ति-लग्जरी गाड़ियां और भी बहुत कुछ...
शरद पूर्णिमा की रात जरूर करना चाहिए एक काम, बनी रहेगी लक्ष्मी कृपा!
SCO Summit 2024: एस जयशंकर ने पाकिस्तान में बैठकर पाकिस्तान को सुना डाला