
दुबई. दुबई की एक कोर्ट ने रोड एक्सीडेंट में जख्मी हुई भारतीय महिला को 1 करोड़ 7 लाख रुपए का जुर्माना देने को कहा है। महिला 2017 में रोड एक्सीडेंट में जख्मी हुई थी। 29 साल की सिंधू धनराज जो भारत के तमिलनाडु की रहने वाली है, वह 4 जून को दुबई में सड़क हादसे में जख्मी हो गई थी।
इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां वह एक महीन भर्ती रही। इसके बाद उसे तीन महीने घर पर आराम करना पड़ा। इसके चलते दुबई में उसकी नौकरी भी चली गई।
धनराज दुबई में आईटी कंपनी में काम करती थी। यहां एक्सीडेंट में उसके साथ तीन लोग भी जख्मी हो गए थे। धनराज ने बताया कि उनका चहरा बुरी तरह से जख्मी हो गया था। उनकी आंख पर भी चोटें आई थीं। पिछले हफ्ते ही दुबई की कोर्ट ने 550,000 दिरहम (1 करोड़ 7 लाख भारतीय रुपए) मुआवजा देने का आदेश दिया।
वाहन के ड्राइवर को पाया गया दोषी
इससे पहले दुबई की कोर्ट ने वाहन के ड्राइवर को दोषी पाया। हालांकि, उसे सिर्फ 1000 दिरहम जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया। इसके बाद धनराज इस मुआवजे के लिए हाईकोर्ट पहुंची थीं।
उन्होंने बताया कि शुरुआत में जो मुआवजा देने की बात कही गई थी, वह काफी नहीं था। कोर्ट में मेडिकल रिपोर्ट दाखिल की गईं। इसके बाद कोर्ट ने नए मुआवजे का आदेश दिया।
जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती हैं धनराज
धनराज ने कहा, अब मैं जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती हूं। ये पैसा इलाज के काम आएगा। अब मुझे जिंदगीभर इलाज की जरूरत पड़ेगी।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।