
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने गुरुवार को आर्मी चीफ, फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को पांच साल के लिए पाकिस्तान का पहला चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज बनाने की मंजूरी दे दी। राष्ट्रपति जरदारी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की तरफ से पेश किए गए प्रस्ताव को ऑफिशियल मंजूरी दी, जिसमें उनसे चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) आसिम मुनीर को पाकिस्तान का पहला CDF नियुक्त करने के लिए फॉर्मली कहा गया था।
पिछले महीने, पाकिस्तानी संसद ने 27वां कॉन्स्टिट्यूशनल अमेंडमेंट पास किया था, जिसमें CDF का पद बनाने का प्रावधान था। इसका मकसद कमांड में एकता लाना और किसी भी मुश्किल हालात में तत्काल फैसले लेना है। बता दें कि फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को नवंबर 2022 में 3 साल के लिए सेना प्रमुख बनाया गया था, लेकिन बाद में 2024 में उनका कार्यकाल 5 साल के लिए बढ़ा दिया गया।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया "राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ आसिम मुनीर को अगले 5 साल के लिए चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज के तौर पर नियुक्ति को मंजूर कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, शहबाज शरीफ ने मुनीर को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) और चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज, दोनों पद देने की सिफारिश की थी। बता दें कि एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू के लिए दो साल के एक्सटेंशन को भी मंजूरी दी गई है। ये बढ़ोतरी मार्च 2026 में उनके मौजूदा 5 साल के कार्यकाल के खत्म होने के बाद लागू होगा।
पाकिस्तान के रावलपिंडी में पैदा हुए आसिम मुनीर ने 1986 से अपना सैन्य करियर शुरू किया। ऑफिसर्स ट्रेनिंग स्कूल प्रोग्राम के जरिए उन्हें पाकिस्तानी सेना में एंट्री मिली। 24 नवंबर, 2022 को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उन्हें सेना प्रमुख नियुक्त किया। इससे पहले मुनीर ने जून, 2019 से अक्टूबर 2021 तक गुजरांवाला में फील्ड कोर की कमान संभाली।
मुनीर के पिता सैयद सरवर रावलपिंडी के एफजी टेक्निकल हाई स्कूल के प्रिंसिपल और ढेरी हसनाबाद स्थित मस्जिद अल-कुरैश के इमाम थे। मुनीर की शुरुआती पढ़ाई इस्लामी मदरसे दार-उल-तजवीद से हुई। बाद में उन्होंने नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी, इस्लामाबाद से ग्रैजुएशन पूरा किया। यहीं से उन्होंने पब्लिक पॉलिसी एंड स्ट्रैटेजिक सिक्योरिटी मैनेजमेंट में एमफिल की डिग्री ली।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।