इवांका ट्रम्प से मिलकर लौटे थे मंत्री जी, टेस्ट हुआ तो निकला कोरोनावायरस पॉजिटिव

दुनिया के 162 देश कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अब तक 7300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 1 लाख 80 हजार लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसमें कई बड़े सेलिब्रिटी भी शामिल हैं। ऑस्ट्र्रेलिया के गृह मंत्री पीटर डटन हाल ही में अमेरिका के वॉशिंगटन से लौटे थे, उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है।

सिडनी. दुनिया के 162 देश कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अब तक 7300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 1 लाख 80 हजार लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसमें कई बड़े सेलिब्रिटी भी शामिल हैं। ऑस्ट्र्रेलिया के गृह मंत्री पीटर डटन हाल ही में अमेरिका के वॉशिंगटन से लौटे थे, उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है। डटन अमेरिकी दौरे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी और यूएस अटॉर्नी जनरल विलियम बार से मिलकर लौटे थे। 

पीटर डटन पिछले हफ्ते अमेरिकी दौरे पर गए थे। यहां वे यहां फाइव आई इंटेलिजेंस अलियांस के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां 6 मार्च को वे ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प से मिले थे। यह फोटो ऑस्ट्रेलिया के दूतावास ने भी शेयर की थी। इसमें वे इवांका के साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ की डटन कब कोरोना के चपेट में आए। 

Latest Videos

अस्पताल में भर्ती हुए डटन
डटन ने बताया कि जब वे सुबह उठे तो उनका शरीर काफी गर्म था और उन्हें गले में भी खरास हो रही थी। उन्होंने बताया कि क्वीन्सलैंड प्रशासन ने एक नीति बनाई है, जो भी शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है, उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है। 
 
'पूरी कैबिनेट को भी हो सकता है संक्रमण'
डटन ने कहा, वे अब ठीक महसूस कर रहे हैं। लेकिन उनकी जांच रिपोर्ट ने सभी को चिंता में डाल दिया है। क्योंकि डटन हाल ही में कैबिनेट बैठक में शामिल हुए थे, इसमें प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिशन भी शामिल हुए थे। ऐसे में कैबिनेट के और भी सदस्य संक्रमित हो सकते हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय ने साफ कर दिया है कि अन्य सदस्यों को आइसोलेशन में नहीं रखा जाएगा। केवल उन्हीं लोगों को रखा जाएगा, जो मंत्री के संक्रमित होने के 24 घंटे पहले उनके साथ थे। 

ऑस्ट्रेलिया में 184 लोग पाए गए संक्रमित
ऑस्ट्रेलिया में अब तक 184 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, अमेरिका में कोरोना से अब तक 93 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, संक्रमण के 4700 से ज्यादा केस सामने आए हैं। हाल ही में राष्ट्रपति ट्रम्प ने भी कोरोना टेस्ट कराया था। उनका टेस्ट निगेटिव आया है। दरअसल, ट्रम्प से मुलाकात करने के बाद कुछ लोग पॉजिटिव पाए गए थे, इसके बाद मांग उठी थी कि ट्रम्प को अपना टेस्ट कराना चाहिए। हालांकि, पहले व्हॉइट हाउस ने ट्रम्प का टेस्ट कराने से इनकार कर दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने टेस्ट कराया।

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम