इमरान खान का दावा: क्यों खराब हुए जनरल बाजवा के साथ मेरे रिश्ते? क्योंकि वे भारत के साथ दोस्ताना संबंध का बना रहे थे दबाव

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बड़ा दावा किया है। एक इंटरव्यू के दौरान इमरान ने कहा कि जनरल बाजवा के साथ उनके खराब रिश्तों के पीछे भारत था। इमरान ने कहा कि बाजवा मुझ पर भारत के साथ दोस्ताना संबंध बनाने का दबाव बना रहे थे।

 

Imran Khan Claims. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बड़ा दावा किया है। एक इंटरव्यू के दौरान इमरान ने कहा कि जनरल बाजवा के साथ उनके खराब रिश्तों के पीछे भारत था। इमरान ने कहा कि बाजवा मुझ पर भारत के साथ दोस्ताना संबंध बनाने का दबाव बना रहे थे। कहा कि यही वजह रही की बाजवा के साथ मेरे रिश्तों में खटास आ गई।

क्या था पूरा मामला

Latest Videos

पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने कहा कि तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने उन पर भारत के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध विकसित करने का दबाव डाला था। यह तब हुआ जब भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध काफी बिगड़ गए थे। दोनों देशों के बीच कश्मीर मुद्दे और आतंकवाद को लेकर अक्सर तनावपूर्ण माहौल बना रहता है। 5 अगस्त 2019 को भारत द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया गया और जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा खत्म हो गया। साथ ही राज्य में दो केंद्र शासित प्रदेश बना दिए गए। भारत के इस कदम के बाद दोनों देशों के रिश्तों में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई।

इमरान खान कर रहे हैं दावा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने शनिवार शाम को लाहौर के जमां पार्क स्थित अपने आवास पर सोशल मीडिया पत्रकारों से बातचीत की। इसी दौरान उन्होंने दावा किया कि जनरल बाजवा चाहते थे कि मैं भारत के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध विकसित करूं। उन्होंने इसके लिए मुझ पर दबाव डाला और यह हमारे रिश्ते खराब होने के कारणों में से एक था। खान ने कहा कि तब मैंने अपना रुख दोहराया कि पाकिस्तान को भारत के साथ केवल शांति वार्ता करनी चाहिए। बशर्ते नई दिल्, जम्मू और कश्मीर की विशेष स्थिति को बहाल करे। वहीं भारत ने पाकिस्तान से बार-बार कहा है कि वह आतंक, शत्रुता और हिंसा से मुक्त सामान्य पड़ोसी संबंध चाहता है।

बाजवा पर बरसे इमरान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि बाजवा ने पाकिस्तान के साथ जो किया वह दुश्मन भी नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि बाजवा को सेना को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। खान ने बाजवा पर न केवल अपने देश को गिराने का आरोप लगाया बल्कि आर्थिक तबाही के लिए भी जिम्मेदार ठहराया। खान ने आरोप लगाया कि बाजवा मुझे मरवाना चाहता था। पिछले साल अप्रैल में अविश्‍वास प्रस्‍ताव के जरिए सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद से ही खान का रिटायर्ड जनरल बाजवा के साथ टकराव चल रहा है।

यह भी पढ़ें

Watch Video: BJP ने रीलीज किया 'कांग्रेस फाइल्स', दावा- ‘कांग्रेस शासन में हुए 48,20,69,00,00,000 रुपए का भ्रष्टाचार’

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News