बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 7 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 43 लोग झुलस के मरे कई घायल

आग लगने की घटना से जुड़ी जानकारी देते हुए अग्निशमन विभाग के अधिकारी मोहम्मद शिहाब ने कहा कि आग ढाका के बेली रोड के एक लोकप्रिय बिरयानी रेस्तरां में गुरुवार रात 9:50 बजे लगी।

sourav kumar | Published : Mar 1, 2024 2:10 AM IST / Updated: Mar 01 2024, 08:05 AM IST

बांग्लादेश। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में गुरुवार (29 फरवरी) की देर रात एक सात मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह से कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। इस बात की जानकारी बांग्लादेश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी। वहीं पीड़ितों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां देश के स्वास्थ्य मंत्री सामंत लाल सेन ने दौरा किया। उन्होंने विदेश मीडिया AFP को बताया कि आग की वजह से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है। सेन ने कहा कि शहर के मुख्य बर्न अस्पताल में कम से कम 40 घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है।

आग लगने की घटना से जुड़ी जानकारी देते हुए अग्निशमन विभाग के अधिकारी मोहम्मद शिहाब ने कहा कि आग ढाका के बेली रोड के एक लोकप्रिय बिरयानी रेस्तरां में गुरुवार रात 9:50 बजे लगी। आग लगने के बाद तेजी से ऊपरी मंजिलों तक फैल गई, जिसकी वजह से कई लोग बिल्डिंग में ही फंस कर रह गए. उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए पूरे दो घंटे का वक्त लगा। इस दौरान उन्होंने कुल 75 लोगों को जिंदा बचाया।

ढाका में रेस्तरां के मैनेजर ने दी जानकारी

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में जिस रोड पर आग लगी उसका नाम बेली रोड है. इस रोड पर स्थित इमारत में मुख्य रूप से रेस्तरां के साथ-साथ कई कपड़े और मोबाइल फोन की दुकानें हैं। इस मामले पर एक रेस्तरां के मैनेजर सोहेल ने जानकारी दी कि हम छठी मंजिल पर थे जब हमने पहली बार सीढ़ियों से धुआं निकलते देखा। इसके बाद बहुत सारे लोग ऊपर की ओर भागे। 

हमने इमारत से नीचे चढ़ने के लिए पानी के पाइप का इस्तेमाल किया। ऊपर से कूदने के कारण हममें से कुछ लोग घायल हो गए। बाकी कई लोग छत पर फंसे हुए थे और मदद के लिए चिल्ला रहे थे।

बांग्लादेश में आग लगने की घटना

बांग्लादेश में सुरक्षा नियमों को लागू करने में ढिलाई के कारण कई अपार्टमेंट इमारतों और फैक्ट्री परिसरों में आग लगना आम बात है। इससे पहले साल 2021 में एक खाद्य कारखाने में आग लगने की वजह से कई बच्चों सहित कम से कम 52 लोग मारे गए थे। इसके अलावा फरवरी 2019 में ढाका के कई अपार्टमेंट ब्लॉकों में आग लगने से 70 लोगों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें: गाजा में इजरायली सैनिकों ने भीड़ पर चलाई गोलियां, सौ से अधिक मारे गए, कई सौ घायल

Share this article
click me!