क्लास से गायब हुआ मास्साब का पेन, तो बन गए एंग्री मैन, पिटाई से गुस्से में आकर स्टूडेंट़्स भी धरने पर बैठ गए

बांग्लादेश में एक अजीबो-गरीब मामला मीडिया की सुर्खियों में आया है। फुलचारी उपजिले के गैबांधा स्थित गोलकाटी हाईस्कूल में एक टीचर ने अपना पेन(pen) गायब होने के बाद गुस्से में आकर पूरे क्लास की सुताई कर दी। स्टूडेंट्स भी गुस्से में उनके खिलाफ धरने पर बैठ गए।

ढाका. स्टूडेंट्स क्लास में छोटी-मोटी शरारतें करते रहते हैं। सबने अपनी पढ़ाई-लिखाई के दौरान ऐसा किया होगा। टीचर भी मामूली बातों को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन बांग्लादेश के फुलचारी उपजिले के गैबांधा स्थित गोलकाटी हाईस्कूल में एक टीचर ने अपना पेन(pen) गायब होने के बाद गुस्से में आकर पूरे क्लास की सुताई कर दी। अब यह मामला मीडिया में वायरल है।

हुआ कुछ यूं था
गैबांधा(Gaibandha) के एक स्कूल में एक टीचर पर क्लास के दौरान अपना पेन खोने के बाद 35 स्टूडेंट्स की पिटाई करने का आरोप लगाया गया है। घटना 2 जून की दोपहर फुलचारी उपजिला के गोलाकाटी हाई स्कूल की है। टीचर अनीसुर रहमान(55) ने सेकंड पीरियड में अपना पेन डेस्क पर रखा था। लेकिन वो अचानक गायब हो गया। अनुसर ने सभी स्टूडेंट़्स से इस बारे में पूछताछ की, लेकिन पेन पीरियड खत्म होने तक नहीं मिला। जब स्टूडेंट्स ने इस बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही, तो अनीसुर भड़क उठे और स्टूडेंट्स को पीटने लगे। पिटाई से उनमें से कुछ स्टूडेंट्स की हथेलियों और उंगलियों से खून बहने लगा। कई अन्य टीचर और कुछ स्टूडेंट्स के पैरेंट्स क्लास में घुसे और बच्चों को बचाया।

Latest Videos

टीचर ने स्टूडेंट्स से ईमानदारी का सबूत देने को कहा था
अनीसुर ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने छात्रों से अपनी ईमानदारी का सबूत दिखाने के लिए कहा था, लेकिन वे ईमानदार नहीं थे। हालाांकि अनीसुर ने स्वीकार किया कि बच्चों को पीटना गलत था। इसके लिए उन्होंने छात्रों के साथ-साथ स्कूल के मैनेजमेंट से भी माफी मांग ली।

गुस्से में गुरु के खिलाफ धरने पर बैठे स्टूडेंट्स
घटना को लेकर छात्रों ने इंसाफ की मांग को लेकर इलाके में सड़क जाम कर दिया। बाद में स्कूल के अधिकारियों ने अनीसुर रहमान को सस्पेंड कर दिया। फुलचारी उपजिला परिषद के अध्यक्ष जीएम सलीम परवेज ने कहा-“मैं मौके पर गया और स्कूल के शिक्षकों और समिति के मेंबर्स के साथ बात की। आरोपी टीचर को बाद में सस्पेंड कर दिया गया था।” स्कूल के प्रिंसिपल मो. मुस्तफिजुर रहमान ने आश्वासन दिया कि घटना की उचित जांच के बाद स्कूल अनीसुर के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें
वीडियो गेम खेलने पर मां-बाप ने सिर्फ प्यार से डांटा था, नहीं पता था नाराज होकर सबकुछ खत्म कर देगा बेटा
सेल्फ मैरिजः जयमाल भी-फेरे भी लेकिन लड़की यह सब खुद के साथ करेगी, नहीं होगा कोई दूल्हा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal