क्लास से गायब हुआ मास्साब का पेन, तो बन गए एंग्री मैन, पिटाई से गुस्से में आकर स्टूडेंट़्स भी धरने पर बैठ गए

Published : Jun 03, 2022, 11:17 AM ISTUpdated : Jun 03, 2022, 11:19 AM IST
क्लास से गायब हुआ मास्साब का पेन, तो बन गए एंग्री मैन, पिटाई से गुस्से में आकर स्टूडेंट़्स भी धरने पर बैठ गए

सार

बांग्लादेश में एक अजीबो-गरीब मामला मीडिया की सुर्खियों में आया है। फुलचारी उपजिले के गैबांधा स्थित गोलकाटी हाईस्कूल में एक टीचर ने अपना पेन(pen) गायब होने के बाद गुस्से में आकर पूरे क्लास की सुताई कर दी। स्टूडेंट्स भी गुस्से में उनके खिलाफ धरने पर बैठ गए।

ढाका. स्टूडेंट्स क्लास में छोटी-मोटी शरारतें करते रहते हैं। सबने अपनी पढ़ाई-लिखाई के दौरान ऐसा किया होगा। टीचर भी मामूली बातों को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन बांग्लादेश के फुलचारी उपजिले के गैबांधा स्थित गोलकाटी हाईस्कूल में एक टीचर ने अपना पेन(pen) गायब होने के बाद गुस्से में आकर पूरे क्लास की सुताई कर दी। अब यह मामला मीडिया में वायरल है।

हुआ कुछ यूं था
गैबांधा(Gaibandha) के एक स्कूल में एक टीचर पर क्लास के दौरान अपना पेन खोने के बाद 35 स्टूडेंट्स की पिटाई करने का आरोप लगाया गया है। घटना 2 जून की दोपहर फुलचारी उपजिला के गोलाकाटी हाई स्कूल की है। टीचर अनीसुर रहमान(55) ने सेकंड पीरियड में अपना पेन डेस्क पर रखा था। लेकिन वो अचानक गायब हो गया। अनुसर ने सभी स्टूडेंट़्स से इस बारे में पूछताछ की, लेकिन पेन पीरियड खत्म होने तक नहीं मिला। जब स्टूडेंट्स ने इस बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही, तो अनीसुर भड़क उठे और स्टूडेंट्स को पीटने लगे। पिटाई से उनमें से कुछ स्टूडेंट्स की हथेलियों और उंगलियों से खून बहने लगा। कई अन्य टीचर और कुछ स्टूडेंट्स के पैरेंट्स क्लास में घुसे और बच्चों को बचाया।

टीचर ने स्टूडेंट्स से ईमानदारी का सबूत देने को कहा था
अनीसुर ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने छात्रों से अपनी ईमानदारी का सबूत दिखाने के लिए कहा था, लेकिन वे ईमानदार नहीं थे। हालाांकि अनीसुर ने स्वीकार किया कि बच्चों को पीटना गलत था। इसके लिए उन्होंने छात्रों के साथ-साथ स्कूल के मैनेजमेंट से भी माफी मांग ली।

गुस्से में गुरु के खिलाफ धरने पर बैठे स्टूडेंट्स
घटना को लेकर छात्रों ने इंसाफ की मांग को लेकर इलाके में सड़क जाम कर दिया। बाद में स्कूल के अधिकारियों ने अनीसुर रहमान को सस्पेंड कर दिया। फुलचारी उपजिला परिषद के अध्यक्ष जीएम सलीम परवेज ने कहा-“मैं मौके पर गया और स्कूल के शिक्षकों और समिति के मेंबर्स के साथ बात की। आरोपी टीचर को बाद में सस्पेंड कर दिया गया था।” स्कूल के प्रिंसिपल मो. मुस्तफिजुर रहमान ने आश्वासन दिया कि घटना की उचित जांच के बाद स्कूल अनीसुर के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें
वीडियो गेम खेलने पर मां-बाप ने सिर्फ प्यार से डांटा था, नहीं पता था नाराज होकर सबकुछ खत्म कर देगा बेटा
सेल्फ मैरिजः जयमाल भी-फेरे भी लेकिन लड़की यह सब खुद के साथ करेगी, नहीं होगा कोई दूल्हा

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दुनिया का सबसे महंगा फाइटर जेट एफ-47: खतरनाक इतना कि तबाह कर दे कई शहर, जानें असली कीमत
मुनीर-शरीफ की अपने ही देश में घनघोर बेइज्जती, जानें कौन बना वजह?