BBC के लाइव रेडियो शो में कॉलर ने पीएम मोदी को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी, किसान आंदोलन पर चल रही थी चर्चा

 बीबीसी के एक लाइव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। दरअसल, बीबीसी एशियाई नेटवर्क के बिग डिबेट रेडियो शो के दौरान एक वक्ता ने पीएम मोदी को लेकर अपशब्द कहे। इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी काफी विरोध हो रहा है। 

Prabhanjan bhadauriya | Published : Mar 3, 2021 10:44 AM IST

लंदन. बीबीसी के एक लाइव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। दरअसल, बीबीसी एशियाई नेटवर्क के बिग डिबेट रेडियो शो के दौरान एक वक्ता ने पीएम मोदी को लेकर अपशब्द कहे। इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी काफी विरोध हो रहा है। 

बिग डिबेट में सिखों और भारत के लोगों के प्रति नस्ली भेदभाव पर आयोजित एक डिबेट में चर्चा के दौरान किसान आंदोलन पर बात होने लगी। इसी दौरान एक कॉलर ने पीएम मोदी की मां के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द कहे। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

बीबीसी का हो रहा विरोध
इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बीबीसी का विरोध हो रहा है। लोगों का सवाल है कि बीबीसी ने कैसे इस आपत्तिजनक कमेंट को ऑन एयर होने दिया। 

बीबीसी को मांगनी चाहिए माफी
सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि बीबीसी क्या इस बात के लिए माफी मांगने चाहिए। इसके साथ ही बीबीसी को कार्यक्रम में शामिल लोगों की जांच करनी चाहिए। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद यह बॉयकॉट बीबीसी ट्रेंड करने लगा। 

Share this article
click me!