सिलेंडर से गुब्बारा फुला रहा था शख्स, तभी हुआ विस्फोट, 4 बच्चों की मौत, कई घायल

Published : Oct 30, 2019, 04:34 PM ISTUpdated : Oct 30, 2019, 04:54 PM IST
सिलेंडर से गुब्बारा फुला रहा था शख्स, तभी हुआ विस्फोट, 4 बच्चों की मौत, कई घायल

सार

ढाका के रूपनगर आवासीय इलाके में एक स्कूल के पास गैस सिलेंडर फटने से पांच बच्चों की मौत हो गई। चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। गैस सिलेंडर में विस्फोट तब हुआ जब एक विक्रेता दोपहर 3:00 बजे के आसपास मोनीपुर स्कूल के पास रोड नंबर 11 पर एक गुब्बारे को फुला रहा था।

नई दिल्ली. ढाका के रूपनगर आवासीय इलाके में एक स्कूल के पास गैस सिलेंडर फटने से पांच बच्चों की मौत हो गई। चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। गैस सिलेंडर में विस्फोट तब हुआ जब एक विक्रेता दोपहर 3:00 बजे के आसपास मोनीपुर स्कूल के पास रोड नंबर 11 पर एक गुब्बारे को फुला रहा था।

बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

अधिकारी अब्दुल कलाम आजाद ने बताया कि घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया। पीड़ितों की पहचान तुरंत नहीं हो सकी। कई बच्चे वहां गुब्बारा खरीदने के लिए जमा हुए थे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

PNS Ghazi : 54 साल बाद पाकिस्तान को मिली वो पनडुब्बी जिसे भारत ने डुबोया था...
ओमान ने PM मोदी को 'ऑर्डर ऑफ ओमान' से नवाजा, चुनिंदा लोगों को ही मिला ये अवॉर्ड