बोरिस जॉन्सन ने पीएम मोदी को दिया G-7 समिट में ब्रिटेन आने का न्योता

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जून में G-7 समिट में हिस्सा लेने के लिए न्योता भेजा है। इस दौरान पीएम मोदी सांझा चुनौतियों, कोरोना वायरस, क्लाइमेट चेंज, ओपन ट्रेड, तकनीकी बदलाव और वैज्ञानिक खोज पर विचार रखेंगे। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 17, 2021 8:00 AM IST

नई दिल्ली. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जून में G-7 समिट में हिस्सा लेने के लिए न्योता भेजा है। इस दौरान पीएम मोदी सांझा चुनौतियों, कोरोना वायरस, क्लाइमेट चेंज, ओपन ट्रेड, तकनीकी बदलाव और वैज्ञानिक खोज पर विचार रखेंगे। 

जून में होने वाले इस समिट में भारत के अलावा ब्रिटेन ने ऑस्ट्रेलिया, साउथ कोरिया को भी समिट के लिए न्योता भेजा है। इस समिट में दुनिया के सात प्रमुख देशों के नेता कोरोना वायरस संकट और जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों पर चर्चा करेंगे। 

Latest Videos

क्या है जी-7?
जी-7 दुनिया की 7 सबसे बड़ी विकसित अर्थव्यवस्था वाले देशों का समूह है। इसमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं। इस समिट की पहली बैठक 1975 में हुई थी। बाद में इसमें कनाडा शामिल हो गया। 

क्या कहा ब्रिटेन के पीएम में?
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन की ओर से बयान जारी कर कहा गया, दुनिया की फार्मेसी के रूप में भारत पहले से ही दुनिया के 50 फीसदी से ज्यादा वैक्सीन की आपूर्ति करता है। भारत और ब्रिटेन ने कोरोना महामारी के साथ मिलकर काम किया। उन्होंने कहा, जी-7 सम्मेलन से पहले वो भारत का दौरा करेंगे। दरअसल, गणतंत्र दिवस समारोह के लिए ब्रिटेन के पीएम को आमंत्रित किया गया था। लेकिन कोरोना के चलते उनका दौरा रद्द हो गया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?