'धूम मचाले' म्यूजिक पर ब्रिटिश रॉयल किंग चार्ल्स और महारानी कैमिला की जबर्दस्त एंट्री, Video Viral

सार

Commonwealth Day 2025 में King Charles और Queen Camilla का स्वागत बॉलीवुड गाने 'Dhoom Machale' से किया गया। Shree Muktajeevan Swamibapa Pipe Band के इस परफॉर्मेंस ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी।

British Royal family welcomed with Dhoom Machale: ब्रिटेन के वेस्टमिंस्टर एब्बे (Westminster Abbey) में हुए कॉमनवेल्थ डे 2025 समारोह में एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। समारोह में किंग चार्ल्स (King Charles) और महारानी कैमिला (Queen Camilla) का स्वागत बॉलीवुड के सुपरहिट गाने 'धूम मचाले'(Dhoom Machale) से किया गया। अप्रत्याशित रूप से बजे संगीत ने पूरे इवेंट को खास बना दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

ब्रिटेन के शाही कार्यक्रम में बजा बॉलीवुड गाना

इस अनोखे परफॉर्मेंस को पेश करने वाला श्री मुक्ताजीवन स्वामीबापा पाइप बैंड (Shree Muktajeevan Swamibapa Pipe Band) एक हिंदू-स्कॉटिश पाइप बैंड (Hindu Scottish Pipe Band) है, जो स्कॉटलैंड की बैगपाइप धुनों को भारतीय सांस्कृतिक एलिमेंट्स के साथ मिक्सिंग करता है।

Latest Videos

हालांकि, इवेंट के दौरान यह घटना चर्चा में अधिक नहीं थी। लेकिन जैसे ही बैंड ने अपने परफार्मेंस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, यह वीडियो वायरल हो गया। ब्रिटेन के कई मीडिया हाउसेस ने इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि की है।

 

 

अब सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन

यह परफॉर्मेंस बॉलीवुड फिल्म 'Dhoom 2' के फैंस के लिए किसी सरप्राइज़ से कम नहीं था। सोशल मीडिया यूज़र्स ने तुरंत फिल्म के एक चर्चित सीन से कनेक्शन बना लिया जिसमें Hrithik Roshan ब्रिटिश क्वीन का भेष बदलकर हीस्ट करता है।

एक यूजर ने लिखा: Relax boys, Hrithik Roshan कोहिनूर (Kohinoor) लेने गया है! कुछ लोगों ने मज़ाक में पूछा कि क्या ये 'Dhoom 4' की सीक्रेट प्रमोशन का हिस्सा था? वहीं, कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि हृतिक रोशन अब कैमिला का भेष बदल चुका है!

सांस्कृतिक मेल का अनोखा उदाहरण

श्रीमुक्ताजीवन स्वामीबापा पाइप बैंड ब्रिटेन, भारत, अमेरिका और केन्या में अपनी शाखाओं के साथ एक ग्लोबल म्यूजिकल ग्रुप बन चुका है। उनकी इस अनोखी प्रस्तुति ने दिखा दिया कि भारतीय पॉप कल्चर (Indian Pop Culture) अब ब्रिटिश राजघराने तक पहुंच चुका है। यह सिर्फ एक संगीत प्रदर्शन नहीं, बल्कि दो संस्कृतियों के मिलन (Cultural Fusion) का शानदार उदाहरण था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Kolkata की सड़कों पर मुस्लिम, कहा- हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी है
छग से महाराष्ट्र तक...रेलवे के कई प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, Ashwini Vaishnaw ने दिया अपडेट