Canada Plane Crash:'मैं अभी-अभी विमान हादसे में फंसी थी', महिला ने शेयर किया खौफनाक वीडियो

Published : Feb 18, 2025, 08:20 AM IST
Canada Plane Crash

सार

टोरंटो एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस का विमान लैंडिंग से पहले पलट गया। 80 यात्री बाल-बाल बचे, 18 घायल। एक महिला ने हादसे का खौफनाक वीडियो शेयर किया है।

Canada Plane Crash: कनाडा के टोरंटो के पियर्सन एयरपोर्ट (Pearson airport) पर सोमवार दोपहर (स्थानीय समयानुसार) को डेल्टा एयर लाइंस (Delta Air Lines) का एक विमान क्रैश हो गया। इसमें 80 लोग सवार थे। विमान लैंडिंग से ठीक पहले पलट गया था। इस हादसे में 18 लोग घायल हुए। एक बच्चा समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह किसी चमत्कार से कम नहीं कि विमान में सवार सभी 80 लोगों की जान बच गई।

ऑर्न्ज एयर एम्बुलेंस के अनुसार तीन लोगों को गंभीर हालत में टोरंटो के अस्पतालों में ले जाया गया है। एक बच्चे को बच्चों के अस्पताल में ले जाया गया। करीब 60 साल के एक पुरुष और 40 साल की एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है।

 

 

विमान हादसे में जिंदा बची महिला ने शेयर किया वीडियो

हादसे में जिंदा बची एक महिला ने विमान के पलटने के समय का वीडियो शेयर किया है। इसमें उसे अपनी सीट पर उल्टा लटका देखा जा सकता है। उसने बताया, "मेरा विमान क्रैश हो गया है। मैं उल्टी पड़ी थी।"

 

 

हादसे के बाद डर गए थे विमान में सवार लोग

वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे डरे हुए यात्री विमान से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। वे विमान से बाहर आकर सुरक्षित जगह पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। महिला ने वीडियो में कहा, "मैं अभी विमान हादसे में फंस गई थी, हे भगवान।"

यह भी पढ़ें- Canada Plane Crash: पेट की जगह पीठ के बल क्यों जमीन पर उतरा विमान? 18 घायल, देखें वीडियो

पियर्सन एयरपोर्ट का रनवे फिर से चालू

विमान हादसे के बाद पियर्सन एयरपोर्ट के रनवे को कुछ समय के लिए बंद रखा गया था। बाद में इसे फिर से चालू कर दिया गया। एयरपोर्ट ने करीब 3 बजे (स्थानीय समय) X पर बताया कि सभी यात्रियों और चालक दल का पता लगा लिया गया है।

यह भी पढ़ें- Explainer: 5 गुना अधिक खर्च कर सैन्य विमान से क्यों अप्रवासियों को भेज रहे ट्रंप?

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

PM मोदी ने दिया पुतिन को खास तोहफ़ा: रशियन गीता के पीछे छिपा है क्या बड़ा संकेत?
Pakistan: मुनीर को मिली 'असीम' ताकत, बने पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस