Canada में प्रदर्शनकारियों के डर से PM Trudeau और परिवार को गुप्त स्थान पर ले जाया गया

कनाडा में वैक्सीन लगवाने की अनिवार्यता के खिलाफ राजधानी ओटावा में हजारों की संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर हैं। प्रदर्शनकारी कई बार पार्लियामेंट हिल के आसपास ट्रैफिक रोक चुके हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 4, 2022 8:24 AM IST

ओटावा। कनाडा में जनता के सड़कों पर होने से स्थितियां बेकाबू होती दिख रही हैं। प्रदर्शनकारियों की वजह से पीएम जस्टिन ट्रूडो (PM Justin Trudeau) को परिवार समेत किसी गुप्त स्थान पर ले जाया गया है। प्रदर्शनकारी कोरोना वैक्सीन की अनिवार्यता की खिलाफत कर रहे हैं। वह वैक्सीन को मैनडेटरी करने के आदेश को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने यह भी साफ किया है कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई (Military Action) नहीं की जाएगी। 

क्यों हो रहा है प्रदर्शन?

Latest Videos

कनाडा में वैक्सीन लगवाने की अनिवार्यता के खिलाफ राजधानी ओटावा में हजारों की संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर हैं। प्रदर्शनकारी कई बार पार्लियामेंट हिल के आसपास ट्रैफिक रोक चुके हैं। बताया जा रहा है कि गुस्साएं प्रदर्शनकारियों ने नेशनल वार मेमोरियल में जाकर वहां अपमानित करने वाले कार्य किए साथ ही आसपास काफी संख्या में गाड़ियों को खड़ा कर दिया गया। एक व्यक्ति ने ‘टूम ऑफ द अननोन सोल्जर’ पर खड़े होकर डांस भी किया।

कनाडा में 80 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण पूरा

वैश्विक महामारी से निपटने संबंधी आदेशों को लेकर कनाडा में हुए अब तक के सबसे बड़े प्रदर्शनों के बाद देश में प्रदर्शनकारियों को अन्य लोगों की सहानुभूति नहीं मिली। दरअसल, कनाडा में 80 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो चुका है। प्रदर्शनकारियों के अभद्र व्यवहार से कई लोग नाराज हो गए हैं।

पीएम का परिवार कोरोना संक्रमित

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने कहा कि ओटावा में प्रदर्शन करने वाले लोग अल्पसंख्यक हैं। प्रदर्शन के दौरान ट्रुडो और उनके परिवार को एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है। प्रधानमंत्री का परिवार कोरोना संक्रमित भी हो गया है। पीएम के दो बच्चे कोविड संक्रमित हो गए हैं। इसके बाद एक अन्य रिपोर्ट में प्रधानमंत्री ट्रूडो के भी पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई थी। 

बिना मास्क के लगातार हो रहा प्रदर्शन

प्रदर्शनकारी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह बिना मास्क के अपना विरोध जारी रखे हुए हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जबतक वैक्सीन की अनिवार्यता संबंधी आदेश को वापस नहीं लिया जाता है तबतक वह पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने ट्रुडो सरकार को हटाए जाने की भी मांग की है। तमाम प्रदर्शनकारियों ने होटल, मॉल और किराने की दुकानों में मास्क पहनने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें:

COVID-19 के दौरान स्कूल में बच्चों को हेल्थ रिस्क सबसे कम, बंद करने का निर्णय अवैज्ञानिक: World Bank रिपोर्ट

जब Royal फैमिली के इस राजकुमार को लगा था अपनी प्रेमिका का हाथ मांगने में डर

कोरोना कैसे फैला? आखिर इस जांच से क्यों कतरा रहा चीन, डब्ल्यूएचओ को फिर बोला- No

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election