पाकिस्तान ने IMF के साथ किया समझौता, आर्थिक तंगी के बीच 6 बीलियन अमेरीकी डॉलर की मिलेगी मदद

Published : Jun 22, 2022, 12:57 PM ISTUpdated : Jun 22, 2022, 07:00 PM IST
पाकिस्तान ने IMF के साथ किया समझौता, आर्थिक तंगी के बीच 6 बीलियन अमेरीकी डॉलर की मिलेगी मदद

सार

पाकिस्तान ने IMF के साथ समझौता कर लिया है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान ने 6 बीलियन अमेरीकी डॉलर सहायता पैकेज के लिए यह समझौता किया है। 

इस्लामाबादः पाकिस्तान ने आईएमएफ (IMF) से समझौता कर लिया है। अब पाकिस्तान की रुकी हुई 6 बिलियन अमेरीकी डॉलर सहायता पैकेज बहाल हो जाएगी। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से समझौता से अन्य इंटरनेशनल सोर्सेज से फाइांसिंग का रास्ता भी खुल जाएगा। इसकी खबर बुधवार को एक मीडिया रिपोर्ट से सामने आई है।

पेट्रोल सब्सिडी तक पहुंची बात
डॉन अखबार की खबर के अनुसार मंगलवार रात को यह समझौता हुआ है। इससे पहले पाकिस्तान के फाइनेंशियल मिनिस्टर मिफ्ताह इस्माइल के नेतृत्व में एक टीम ने 2022-23 के बजट पर सहमति जताई थी। अधिकारियों ने टैक्स से 43,600 करोड़ रुपये एक्वायर करने की बात कही थी। साथ ही पेट्रोलियम पर रेट को 50 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ाने की बात कही थी।  

2019 से रुका था पैकेज
जानकारी दें कि 6 अरब डॉलर का यह सहायता पैकेज 2019 से लंबित है। IMF ने जुलाई 2019 में 39 महीने के लिए इसकी सहमति दी थी। अभी तक पाकिस्तान को इसकी आधी रकम ही मिल पायी है। समझौता होने के बाद अब पैकेज बहाल हो चुका है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान को एक अरब डॉलर की राशि तुरंत मिल सकती है। इससे पाकिस्तान की विदेशी मुद्रा भंडार को कम होने से रोका जा सकेगा।  

वित्त मंत्री इस्माइल ने इस बारे में कहा कि हमने आईएमएफ के साथ परामर्श करके बजट को अंतिम रूप दे दिया है। इसके साथ ही बजट से संबंधित सभी मुद्दों को सुलझा लिया गया है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में बिजली संकटः सरकार ने जारी किया नया आदेश- सभी मार्केट 9 बजे, मैरेज हॉल 10:30 बजे करना होगा बंद

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?