चीन में कोरोना के कहर के बीच शी जिनपिंग ने दिया नए साल का संदेश, कहा- दिख रही उम्मीद की रोशनी

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नए साल के अपने संबोधन में कहा है कि उम्मीद की रोशनी दिख रही है। महामारी की रोकथाम और नियंत्रण एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है। आशा की रोशनी हमारे सामने है।

बीजिंग। चीन में कोरोना का कहर (Corona in China) जारी है। कोरोना से इतने अधिक मरीजों की मौत हो रही है कि हॉस्पिटल से लेकर अंतिम संस्कार वाली जगहों तक लाशों के ढेर लग गए हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में चीन का हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर फेल हो गया है। स्थिति यह है कि दवाएं भी नहीं मिल रही हैं। इस बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने नए साल के संबोधन में देशवासियों से कहा कि कोरोना संक्रमण में भारी वृद्धि के बीच "उम्मीद की रोशनी" दिख रही है। 

शी जिनपिंग ने कहा, "महामारी की रोकथाम और नियंत्रण एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है। हर कोई दृढ़ता से काम कर रहा है। आशा की रोशनी हमारे सामने है। असाधारण प्रयास से चीन ने अभूतपूर्व कठिनाइयों और चुनौतियों पर जीत हासिल की है। यह किसी के लिए भी आसान यात्रा नहीं रही है।"

Latest Videos

चीन में हुआ है कोरोना विस्फोट
दरअसल, सरकार द्वारा जीरो कोविड पॉलिसी समाप्त करने के बाद चीन में कोरोना संक्रमण की संख्या में विस्फोट हुआ है। चीन द्वारा बनाया गया कोरोना का टीका असरदार साबित नहीं हुआ है। इसके साथ ही चीन में पूरी आबादी को टीका भी नहीं लगा है। इससे संक्रमण बेहद तेज रफ्तार से फैला। इसके बाद भी चीनी प्रशासन ने यात्रा पर लगे प्रतिबंधों को हटाना जारी रखा है। चीन के अस्पतालों में मरीजों के लिए जगह नहीं मिल रही है। जमीन पर लिटाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें- WHO ने चीन से मांगा कोरोना से हो रही मौत का डेटा, भारत समेत 10 देशों ने यात्रियों के लिए सख्त किए नियम

चीन ने शनिवार को 7,000 से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिलने और एक मरीज की मौत होने की जानकारी दी है। हालांकि ये आंकड़े जमीनी हकीकत से मेल नहीं खाते हैं। चीन के अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए बनी दवाएं खत्म हो गईं हैं। मरीजों को खांसी की दवाएं दी जा रही हैं। 

यह भी पढ़ें- पैसों के लिए पाकिस्तान बेच रहा अपनी विदेशी संपत्तियां, वाशिंगटन स्थित दूतावास की बिल्डिंग की लगी बोली...
 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui