चीन ने किया अनोखा हाइपरसोनिक जेट इंजन बनाने का दावा, पूरी दुनिया में कहीं भी 2 घंटे में पहुंचेगा

चीन ने एक ऐसा हाइपरसोनिक जेट इंजन तैयार करने का दावा किया है जो ध्वनि की रफ्तार से 16 गुना तेज उड़ सकता है। इस दावे के मुताबिक, अगर जेट इंजन को किसी विमान में फिट किया जाएगा तो यह दुनिया में कहीं भी दो घंटे में पहुंचने में सक्षम हो सकता है।

बीजिंग. चीन ने एक ऐसा हाइपरसोनिक जेट इंजन तैयार करने का दावा किया है जो ध्वनि की रफ्तार से 16 गुना तेज उड़ सकता है। इस दावे के मुताबिक, अगर जेट इंजन को किसी विमान में फिट किया जाएगा तो यह दुनिया में कहीं भी दो घंटे में पहुंचने में सक्षम हो सकता है। बता दें कि ध्वनि की रफ्तार 1234.8 km/h घंटे होती है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने नए जेट इंजन को Sodramjet नाम दिया है। बीजिंग की एक सुरंग में इसका परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान जेट इंजन सुरंग में हासिल की जा सकने वाली अधिकतम रफ्तार तक पहुंचने में कामयाब रहा।

रिसर्चर्स का यह भी कहना है कि परंपरागत रनवे से उड़ान भरने वाले विमानों में भी इस इंजन को लगाया जा सकता है। उड़ान भरने के बाद यह विमान एक खास ऑरबिट में पहुंचेगा और वापस लैंडिंग के वक्त धरती के वायुमंडल में आ जाएगा। अगर ये इंजन आगे के परीक्षणों में भी सफल रहता है और मिलिट्री भी इसका इस्तेमाल करती है तो इससे बेहद खतरनाक हथियार तैयार किए जा सकते हैं। वहीं, साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट को एक एक्सपर्ट ने बताया कि नए इंजन से जुड़ी जो स्टडी प्रकाशित की गई है उसमें इस बात का खास ख्याल रखा गया है कि तकनीक के पीछे का सीक्रेट सार्वजनिक ना हो।

Latest Videos

वैज्ञानिक कर चुके हैं रिव्यू 
रिसर्चर्स का यह भी कहना है कि नई टेक्नोलॉजी का रिव्यू भी वैज्ञानिकों ने कर दिया है। इस इंजन में इंधन के लिए हाइड्रोजन का उपयोग किया गया है। चाइनीज अकेडमी ऑफ साइसेंज के प्रोफेसर जिआंग जोंगलिन ने इंजन तैयार करने वाले एक्सपर्ट्स की टीम का नेतृत्व किया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hapur Viral Teachers: रील ने बिगाड़ा इन 3 महिला टीचरों का खेल
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार
महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी