ट्रंप को लुभाने में जुटा चीन, अमेरिकी उत्पाद की 16 कैटेगरी से हटाया शुल्क


चीन के इस कदम को अमेरिका के साथ अगले महीने होने वाली वार्ता के साथ देखा जा रहा है। दरअसल चीन और अमेरिका अक्टूबर के महीने में नए दौर की व्यापार वार्ता शुरू कर रहे हैं, जिसमें चीन अमेरिका से कई मामलों में व्यावसायिक रियायत चाहता है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 11, 2019 11:54 AM IST / Updated: Sep 11 2019, 06:53 PM IST

बीजिंग. चीन ने बुधवार को अमेरिका के उत्पादों की 16 श्रेणियों के ऊपर लगे शुल्क को हटाने की घोषणा की है। चीन के इस कदम को अमेरिका के साथ अगले महीने होने वाली वार्ता के साथ देखा जा रहा है। दरअसल चीन और अमेरिका अक्टूबर के महीने में नए दौर की व्यापार वार्ता शुरू कर रहे हैं, जिसमें चीन अमेरिका से कई मामलों में व्यावसायिक रियायत चाहता है। इसी वजह से चीन ने यह कदम उठाया है। 

चीन और अमेरिका के बीच चल रहा है व्यापार युद्ध
गौरतलब है कि पिछले एक साल से अधिक समय से दोनो देश व्यापार युद्ध में शामिल हैं और एक-दूसरे के सामान पर सैंकड़ों अरब डॉलर का शुल्क लगा चुके हैं। लेकिन चीन के इस कदम के बाद आसार हैं कि इस युद्ध में नरमी आएगी। और अमेरिका भी अब चीन के सामानों पर लगाए जा रहे शुल्क पर रियायत देना शुरू करेगा। 
  
17 सितंबर से प्रभावी होगी छूट

चीन के सीमा शुल्क आयोग के अनुसार, यह छूट 17 सितंबर से प्रभावी होगी। छूट की समयसीमा एक साल रखी गई है। आयोग ने शुल्क के दायरे से निकलने वाले उत्पादों की दो सूचियां जारी की हैं। इन यूचियों में समुद्री खाद्य उत्पाद तथा कैंसर के रोकथाम की दवाएं शामिल हैं।

Latest Videos

पहली बार चीन ने दी रियायत 
अपको बता दें कि यह पहला मौका है जब चीन ने कुछ उत्पादों से शुल्क हटाने की घोषणा की है। छूट पाने वाले अन्य उत्पादों में अल्फाल्फा पैलेट (पशुओं का चारा), मछलियों का चारा, चिकित्सकीय लिनियर और एक्सेलेरेटर को भी शामिल किया गया है।

(नोट- यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
उपचुनाव में डिसाइडिंग फैक्टर साबित हो सकती है मायावती की एंट्री, 5 प्वाइंट में समझिए कैसे
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल