80 लाख उइगर मुस्लिमों पर चीन का अत्याचार, शिंजियांग प्रांत में बनाए करीब 380 डिटेंशन सेंटर

ऑस्‍ट्रेलियन स्‍ट्रेटजिक पॉलिसी इंस्‍टीट्यूट की एक रिपोर्ट में चीन में उइगर और दूसरे देशों के अल्पसंख्यक मुस्लिमों पर चीन द्वारा हो रहे अत्‍याचारों को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है। रिपोर्ट में यह खुलासा सैटलाइट तस्‍वीरों के माध्यम से हुआ है। इन तस्‍वीरों से साफ है कि चीन अपने श‍िंज‍ियांग प्रांत में लगातार नए ड‍िटेंशन सेंटर  (Detention Centers in xinjiang) बना रहा है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 24, 2020 9:18 AM IST / Updated: Sep 24 2020, 02:53 PM IST

बीजिंग. चीन के उइगर मुस्लिम बहुल शिंजियांग प्रांत में 80 लाख लोगों पर अत्‍याचार का ऑस्‍ट्रेलियन स्‍ट्रेटजिक पॉलिसी इंस्‍टीट्यूट की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। चीन ने इन उइगर मुस्लिमों को कैद करने के लिए 380 से ज्यादा डिटेंशन सेंटर  (Detention Centers in xinjiang) बना लिए हैं। सैटलाइट से मिली तस्‍वीरों से पता चला है कि इन डिटेंशन सेंटर का निर्माण पिछले दो साल में हुआ है। चीनी सरकार इन सेंटर को ऐसे समय पर बना रही है, जब उसकी तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि चीन में उइगर मुस्लिमों को फिर से शिक्षित करने का काम लगभग खत्‍म होने वाला है।

ऑस्‍ट्रेलियन रिपोर्ट के मुताबिक, ये डिटेंशन सेंटर चीन के पश्चिमी इलाकों में बनाए गए हैं। इसमें उइगरों और अन्‍य मुस्लिम अल्‍पसंख्‍यकों को रखा जाता है। यहां पर 14 डिटेंशन कैंप का निर्माण अब भी जारी है। इस रिपोर्ट में सैटलाइट तस्‍वीरों के हवाले से कहा गया है कि चीन ने वर्ष 2017 से लेकर अब तक 380 ड‍िटेंशन सेंटर बनाए हैं। चीन द्वारा इन सेंटर के अंदर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Latest Videos

करीब 80 लाख मुस्लिमों को किया है चीन ने कैद

इंस्‍टीट्यूट के शोधकर्ता नाथन रुसर ने कहा है कि इन सेंटर में करीब 80 लाख मुस्लिमों को चीन ने कैद किया है। इन तस्‍वीरों से मिले सबूत के आधार पर यह पता चला है कि चीन ने नए डिटेंशन सेंटर को बनाने पर बड़े पैमाने पर निवेश किया गया है। यह निवेश चीनी अधिकारियों के दावों के विपरीत है जिसमें उन्होंने इससे इनकार किया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, आखिर कब और कैसे कर पाएंगे श्राद्ध
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम