अमेरिका में यूरोप से भी ज्यादा हो सकते हैं कोरोना के मामले - WHO

महामारी की शुरूआत दिसंबर में चीन से शुरू हुई लेकिन बाद में इसने एशिया से ज्यादा विकराल रूप यूरोप में दिखाना शुरू कर दिया। डब्ल्यूएचओ की प्रवक्ता मारग्रेट हैरिस ने संवाददाताओं से कहा कि उनके पास एक रात में आये 85 प्रतिशत नये मामले यूरोप और अमेरिका से आये।

Asianet News Hindi | Published : Mar 24, 2020 4:39 PM IST

जिनेवा. अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को कहा कि इस देश में कोविड-19 महामारी के मामलों की संख्या यूरोप से ज्यादा हो सकती है।

अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 16,354 मामले

महामारी की शुरूआत दिसंबर में चीन से शुरू हुई लेकिन बाद में इसने एशिया से ज्यादा विकराल रूप यूरोप में दिखाना शुरू कर दिया। डब्ल्यूएचओ की प्रवक्ता मारग्रेट हैरिस ने संवाददाताओं से कहा कि उनके पास एक रात में आये 85 प्रतिशत नये मामले यूरोप और अमेरिका से आये। सोमवार रात प्रकाशित डब्ल्यूएचओ की ताजा दैनिक स्थिति रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में यूरोप में 20,131 नये मामले आए, वहीं अमेरिका में 16,354 मामले दर्ज किये गये।

यूरोप की तुलना में संक्रमण अमेरिका में ज्यादा हो सकता है

जब हैरिस से पूछा गया कि क्या अमेरिका में संक्रमण के मामलों की संख्या यूरोप की तुलना में ज्यादा होने की आशंका है तो उन्होंने कहा, ‘‘अब हम अमेरिका में सामने आ रहे मामलों की संख्या में बहुत तेजी देख रहे हैं तो यह बात होने की पूरी आशंका है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसा नहीं कह सकते कि बात ऐसी ही है लेकिन इस तरह की पूरी आशंका है।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!