कोरोना संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालत में सुधार, आज मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

Published : Oct 05, 2020, 08:41 AM ISTUpdated : Oct 05, 2020, 08:44 AM IST
कोरोना संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालत में सुधार, आज मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

सार

वैश्विक महामारी का शिकार हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड  ट्रंप (Donald Trump) की हालत में सुधार है। ट्रंप वाशिंगटन के पास एक सैन्य अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे हैं। उनके डॉक्टरों ने रविवार को कहा कि ट्रंप की हालत में सुधार को देखते हुए उन्हें सोमवार को छुट्टी दी जा सकती है। पिछले शुक्रवार को ही ट्रंप और उनकी पत्नी मिलेनिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

वाशिंगटन: वैश्विक महामारी का शिकार हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड  ट्रंप (Donald Trump) की हालत में सुधार है। ट्रंप वाशिंगटन के पास एक सैन्य अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे हैं। उनके डॉक्टरों ने रविवार को कहा कि ट्रंप की हालत में सुधार को देखते हुए उन्हें सोमवार को छुट्टी दी जा सकती है। डॉक्टरों की टीम का कहना है कि वे ठीक हैं और उनको अलग से ऑक्सीजन देने की जरुरत भी नहीं है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी सेहत से जुड़ा एक वीडियो जारी करके कहा था कि वे अच्छा महसूस कर रहे हैं। बता दें कि पिछले शुक्रवार को ही ट्रंप और उनकी पत्नी मिलेनिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मेडिकल टीम के मुताबिक, बीमारी के दौरान उनका ब्लड ऑक्सीजन लेवल दो बार गिरा था। पर अब उन्हें शुक्रवार से बुखार नहीं आया है और उनकी हालत स्थिर होने के लक्षण दिख रहे हैं। उन्हें रेमडेसिविर की दूसरी डोज दी जा चुकी है और उनके लीवर और किडनी सामान्य तरीके से काम कर रहे हैं। सोमवार तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज ने माना कि अधिकारियों ने जो पहले बताया था, ट्रम्प की तबीयत उससे ज्यादा खराब थी। पहले ट्रम्प को बुखार था और ब्लड ऑक्सीजन लेवल भी तेजी से गिर रहा था। हम इस बात को लेकर परेशान थे, डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल जाने की सलाह दी थी। हालांकि, अब उनके ऑक्सीजन लेवल में भी सुधार है।

पत्नी मिलेनिया भी हैं आइसोलेशन में

कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मिलेनिया को पहले व्हाइट हाउस में ही आइसोलेशन में रखा गया था, लेकिन फिर शनिवार को उनको मेरीलैंड के टॉम वाल्टर रिड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर ले जाया गया।

सेहत पर सस्पेंस बना

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अलग-अलग बयानों से ट्रम्प की सेहत पर सस्पेंस बन गया था। दरअसल, शनिवार को तीन बयान आए। तीनों में अलग-अलग बातें कही गईं। ट्रम्प ने चार मिनट का एक वीडियो जारी कर कहा- मैं ठीक हूं। इससे पहले व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मेडोस ने कहा था कि उनकी स्थिति चिंताजनक है। अगले 48 घंटे उनके लिए बेहद अहम है। ट्रम्प का इलाज मेरीलैंड के मिलिट्री हॉस्पिटल में चल रहा है, जबकि पत्नी मेलानिया क्वारैंटाइन हैं। बेटी इवांका और दामाद जैरेड कुशनर की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। 
 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिडनी: यहूदियों पर अंधाधुंध फायरिंग में सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन
Sydney Attack: कौन है सिडनी के हमलावर से भिड़ने वाला बहादुर शख्स, लोग बता रहे हीरो