बुरी खबर: तो 2020 में नहीं आएगी कोरोना की वैक्सीन, WHO ने बताया- कब आएगा टीका

पूरी दुनिया कोरोना की वैक्सीन का इंतजार कर रही है। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि मध्य 2021 से पहले कोरोना की वैक्सीन आने की उम्मीद नहीं है। साथ ही WHO  ने  जांच में प्रभावशीलता और सुरक्षा के महत्व पर बल दिया।  

Asianet News Hindi | Published : Sep 4, 2020 11:40 AM IST

जिनेवा. पूरी दुनिया कोरोना की वैक्सीन का इंतजार कर रही है। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि मध्य 2021 से पहले कोरोना की वैक्सीन आने की उम्मीद नहीं है। साथ ही WHO  ने  जांच में प्रभावशीलता और सुरक्षा के महत्व पर बल दिया।  

WHO की प्रवक्ता मार्गारेट हैरिस ने बताया, वैक्सीन बनाने वाला कोई भी कैंडिडेट अब तक एडवांस ट्रायल में नहीं पहुंचा है। ऐसे में अगले साल मध्य से पहले तक व्यापक रूप से कोरोना की वैक्सीन की उपलब्धता की उम्मीद नहीं कर रहे। उन्होंने कहा, तीसरा चरण लंबा होगा, इसमें हमें देखने की जरूरत है कि ये कितनी सुरक्षित है, और कोरोना से कितना बचा सकती है। 

रूस ने बनाई वैक्सीन
जहां एक ओर WHO अगले साल कोरोना की वैक्सीन आने की बात कर  रहा है। वहीं, रूस ने अगस्त में एक वैक्सीन को मंजूरी दी है। हालांकि, पश्चिमी देश इस वैक्सीन की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं। 

अक्टूबर में अमेरिका की वैक्सीन आने की उम्मीद
उधर, अमेरिका पब्लिक हेल्थ ऑफिशियल एंड फाइजर का कहना है कि कोरोना वैक्सीन अक्टूबर से वितरण के लिए तैयार हो सकती है। यानी अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से थोड़ा पहले। माना जा रहा है कि इस चुनाव में कोरोना महामारी बड़ा मुद्दा रहेगी। 

कब आएगी ऑक्सफोर्ड वैक्सीन?
दावा किया जा रहा है कि ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन के फेज-3 ट्रायल्स के शुरुआती नतीजे सितंबर में मिल जाएंगे। अगर सब कुछ ठीक रहा तो 6 हफ्तों यानी अक्टूबर में इस वैक्सीन को मंजूरी भी मिल सकती है। इतना ही नहीं कंपनी ने उत्पादन की भी तैयारियां तेज कर दी हैं। भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ने ऑक्सफोर्ड के साथ करार किया है। ऐसे में भारत में भी वैक्सीन के उत्पादन की तैयारियां चल रही हैं। 

Share this article
click me!