पाकिस्तान में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कुरैशी ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। पाकिस्तान में कोरोना वायरस के अब तक 2.2 लाख मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 4551 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस्लामाबाद. पाकिस्तान में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कुरैशी ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। पाकिस्तान में कोरोना वायरस के अब तक 2.2 लाख मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 4551 लोगों की मौत हो चुकी है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने ट्वीट कर बताया, मुझे हल्का बुखार महसूस हुआ था। इसके बाद खुद को क्वारंटाइन कर लिया। कोरोना टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया है। मैं अपना काम घर से करूंगा। मेरे लिए दुआएं कीजिए।
पाकिस्तान में ये नेता हुए संक्रमित
पाकिस्तान में कोरोना की चपेट में पूर्व प्रधानमंत्री भी आ चुके हैं। पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी, पूर्व पीएम यूसुफ रजा गिलानी और विपक्षी पार्टी मुस्लिम लीग-नवाज के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। वहीं, रेल मिनिस्टर शेख रशीद भी संक्रमित हो चुके हैं।
ठीक हुआ शाहिद अफरीदी का परिवार
उधर, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और उनका परिवार अब कोरोना से ठीक हो चुका है। अफरीदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उनकी पत्नी और बेटी भी कोरोना संक्रमित मिली थी। लेकिन अब सभी की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।