कोरोनावायरस का आतंक पहुंचा अमेरिका, भारत में 9 हजार यात्रियों का किया गया टेस्ट

चीन के वुहान में पनपे जानलेवा कोरोनावायरस कारण अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है और बुधवार तक 543 लोग इससे संक्रमित हैं। अमेरिका में भी कोरोना वायरस का एक केस सामने आया है। वहीं, भारत के सात हवाई अड्डों पर विदेश से आए 9 हजार से अधिक लोगों का टेस्ट किया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 23, 2020 5:38 AM IST / Updated: Jan 23 2020, 12:07 PM IST

वॉशिंगटन/नई दिल्ली. चीन के वुहान में पनपा जानलेवा कोरोनावायरस अब सरहद पार कर अन्य देशों में घुसपैठ कर रहा है। जिसके कारण अमेरिका और भारत समेत कई देशों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण चीन ने वुहान शहर से बाहर जाने वाली उड़ानों और ट्रेनों को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही लोगों को बिना इमरजेंसी शहर नहीं छोड़ने का गाइडलाइन जारी की गई है। 

कोरोना वायरस के कारण अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है और बुधवार तक 543 लोग इससे संक्रमित हैं। अमेरिका में भी कोरोना वायरस का एक केस सामने आया है।  अमेरिका, हॉन्गकॉन्ग, मकाओ और मैक्सिको से भी घातक निमोनिया के मामले सामने आए। जिसके बाद चीनी अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यह बीमारी छुट्टियों के मौसम में और फैल सकती है क्योंकि इस दौरान लाखों लोग स्वदेश या विदेश में यात्रा करते हैं। इस कारण बीमारी के केंद्र वुहान शहर के लोगों को सलाह दी गई है कि वो शहर से बाहर न जाएं।

Latest Videos

भारत में 9 हजार यात्रियों की हुई जांच 

वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है। केंद्रीय स्वास्थय सचिव प्रीति सूदन ने बुधवार को बताया कि हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता समते देश के 7 एयरपोर्ट पर मंगलवार तक कुल 43 उड़ानों और 9 हजार 156 यात्रियों की जांच की गई है। इनमें से किसी भी यात्री के शरीर में यह वायरस नहीं पाया गया है। जिन देशों में संक्रमण फैला है वहां से आने वाले यात्रियों के लिए प्री-इमिग्रेशन एरिया में थर्मल कैमरे लगवाए गए है। 

मास्क की किल्लत

तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क की जरूरत है। वहीं, लोगों के चपेट में आने और बढ़ रहे मौत के आंकड़ों से लोग डरे हुए हैं। वायरस से बचने के लिए बाजार में मास्क की बिक्री बढ़ गई है। जिसके कारण मास्क की कमी देखी जा रही है। मास्क की कमी से बचने के लिए तकरीबन 4 करोड़ सर्जिकल मास्क ऑर्डर किए गए हैं। इसके अलावा 50 लाख प्रोटेक्शन सूट और 5 हजार से ज्यादा इंफ्रारेड थर्मामीटर की व्यवस्था भी की गई है। 

बचाव के लिए क्या करें

वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में प्रिवेंटिव मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. विलियम शेफनर के मुताबिक चीन जाने वाले लोगों को उन बाजारों से दूर रहना चाहिए, जिंदा जीव बेचे जाते हैं। इसके साथ ही डब्लूएचओ ने भी कहा है कि बचाव के लिए हाथ को पूरे समय साफ रखे। इसके साथ ही कोई खांस या छींक रहा हो तो उसके आस-पास जाने से बचे। 

क्या है कोरोना वायरस?

कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जो आम सर्दी से लेकर तीव्र श्वसन सिंड्रोम तक की बीमारियों का कारण बनता है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, कोरोन वायरस वायरस के सामान्य लक्षणों में बुखार, खांसी, सांस की तकलीफ और सांस लेने में तकलीफ जैसे श्वसन लक्षण शामिल हैं। हालांकि इसके बढ़ते प्रकोप का कारण कुछ पता नहीं चल पाया है। इसके मुख्य स्रोत का पता लगाया जा रहा है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Election: Uchana Kalan में Dushyant Chautala की करारी हार, हैरान करने वाली है BJP की जीत
Haryana Election Result पर आया Rahul Gandhi का पहला रिएक्शन, बताया आगे का प्लान
हरियाणा में BJP ने तोड़ा 57 साल का रिकॉर्ड: फॉर्मूला हिट-60 नए कैंडिडेट्स में 34 जीते
Haryana Election Result: हरियाणा में BJP को मिल गए 2 और विधायक, जानें काउंटिंग के बाद कैसे हुआ खेल
'हाथ' से छूटा हरियाणा, अब अखिलेश ने कांग्रेस को दिखाए तेवर! । Haryana Election Result । Rahul Gandhi