
इस्लामाबाद. भारत में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में 1.5 लाख केस सामने आए हैं। वहीं, भारत के पड़ोसी देश यानी पाकिस्तान में भी कोरोना की तीसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है। यहां रविवार को कोरोना महामारी से 114 लोगों की मौत हुई, इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा है।
पाकिस्तान में रविवार को 15443 केस सामने आए। वहीं, 24 घंटे में 114 लोगों की मौत हई। यहां अब तक 7.21 लाख लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं।
पाकिस्तान में लगाए गए प्रतिबंध
कोरोना को देखते हुए पाकिस्तान में एक बार फिर प्रतिबंध लगाए गए हैं। यहां 9 बड़े शहरों में वीकेंड पर दो दिन के लिए बिजनेस और ट्रांसपोर्ट पर बैन लगाया गया है। इसके अलावा स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। पाकिस्तान में अभी 73875 एक्टिव केस हैं।
पाकिस्तान सरकार ने 13 अप्रैल तक प्रतिबंधों को बढ़ाने का फैसला किया है। इसके अलावा रमजान में कोरोना को देखते हुए गाइडलाइन जारी की गई है। इस गाइडलाइन में मास्क पहनना और मस्जिद में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा वृद्ध लोगों को घर में ही नमाज पढ़ने की सलाह दी गई है।
पंजाब में ओपीडी सेवाएं बंद
उधर, कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए पंजाब प्रांत की सरकार ने ओपीडी और कई सर्जरी सेंटर बंद कर दिए हैं। ये सेवाएं 10 दिन के लिए 7 जिलों में बंद की गई हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।