
जिनेवा. दुनिया के तमाम देश फिर कोरोना की चपेट में आ गए हैं। लगातार बढ़ते हुए मामलों के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेबियस ने कहा कि कोरोना महामारी का अंत अब भी काफी दूर है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के संबंध में कड़े कदम उठाकर कोरोना को कुछ ही समय में काबू किया जा सकता है।
कोरोना का पहला मामला चीन के वुहान में दिसंबर 2019 में सामने आया था। इसके बाद से पूरी दुनिया कोरोना के चपेट में आ गई। अब तक इस महामारी से दुनियाभर में 13,65,00,400 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 29,44,500 की मौत हो चुकी है।
जनवरी-फरवरी में हुई थी संक्रमण में कमी
WHO प्रमुख ने बताया कि दुनियाभर में अब तक कोरोना की वैक्सीन की 78 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा, दुनियाभर में जनवरी और फरवरी में लगातार 6 हफ्तों तक कोरोना केसों में कमी हुई थी। लेकिन पिछले 7 हफ्तों से यह तेजी से बढ़ रहा है। इसके साथ ही चार हफ्तों से मौत के मामलों में इजाफा हो रहा है।
वैक्सीन एक मात्र हथियार नहीं
टेड्रोस अदनोम घेबियस ने कहा, एशिया और पश्चिम एशिया के कई देशों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन शक्तिशाली हथियार तो है लेकिन यही एकमात्र हथियार नहीं है। WHO प्रमुख ने कहा, सोशल डिस्टेंसिंग कारगर है। मास्क लगाना, वेंटिलेशन सबसे अच्छे उपाय हैं। उन्होंने कहा, निगरानी, जांच, संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाना, आइसोलेशन जैसे उपायों से कोरोना से बचा जा सकता है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।