
Covid-19 resurgence in Asia: साउथ-ईस्ट एशिया में एक बार फिर कोविड-19 (Covid-19 Resurgence) ने दस्तक दे दी है। सबसे पहले अलर्ट आया Hong Kong से, जहां Center for Health Protection के मुताबिक वायरस की सक्रियता 'काफी हाई' स्तर पर पहुंच गई है। वहां हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए Respiratory Samples की दर पिछले एक साल में सबसे अधिक रही।
3 मई को खत्म हुए सप्ताह में 31 गंभीर मामले दर्ज हुए जो एक साल में सबसे ऊंचा आंकड़ा है। Sewage Water में Virus Load और Hospitalisation के बढ़ते आंकड़े इस बात के संकेत हैं कि Hong Kong में संक्रमण फिर से फैल रहा है।
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 3 मई तक के सप्ताह में केस 28% बढ़कर 14,200 हो गए हैं। रोजाना के Hospital Admissions में भी 30% तक की वृद्धि हुई है। यह पहला मौका है जब लगभग एक साल बाद सरकार ने केस की अपडेट इस तरह से जारी की है। Ministry के अनुसार, केस बढ़ने के पीछे Population Immunity का कमजोर होना एक कारण हो सकता है लेकिन फिलहाल जो Variant फैल रहा है वो ज्यादा गंभीर नहीं है।
Thailand में भी स्थिति चिंताजनक हो गई है। Disease Control विभाग के अनुसार 17 मई को खत्म हुए सप्ताह में कोरोना के 33,030 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले सप्ताह के 16,000 मामलों से दोगुने हैं। बैंकॉक (6,290), चॉन बरी (2,573), रेयांग (1,680) और नोंथाबुरी (1,482) सबसे ज्यादा प्रभावित ज़िले हैं। केस सबसे ज्यादा 30 से 39 साल की उम्र के लोगों में देखे गए। Public Health Officials ने High-Risk लोगों से Booster Dose लेने की अपील की है।
चीन में भी COVID-19 के केस बढ़ रहे हैं। March 31 से 4 May के बीच Outpatient और Emergency Influenza जैसे लक्षणों वाले मरीजों में कोरोना पॉजिटिविटी 7.5% से बढ़कर 16.2% हो गई। Hospitalised Patients की पॉजिटिविटी भी 3.3% से 6.3% तक पहुंच गई है। स्पेशलिस्ट का मानना है कि China एक और Summer Wave की ओर बढ़ सकता है।
भारत में भी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 257 Active Cases दर्ज किए गए हैं। हालांकि, कोई बड़ा Outbreak सामने नहीं आया है लेकिन सरकार स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
इस पूरे संक्रमण के पीछे Omicron Lineage का नया Subvariant JN.1 और उसके Descendants को माना जा रहा है। WHO ने इसे Variant of Interest घोषित किया है, यानी अभी यह Variant ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन इसके फैलाव पर नजर बनाए रखने की जरूरत है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सभी High-Risk Groups और Elderly Population को Booster Dose लेने की सलाह दी है। Mass Gatherings और Festivals के बाद संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।