प्रेमिका को टुकड़ों में काटा और पार्ट को पकाकर खाया, नरभक्षी पिता की बेटी का दर्द

Published : May 27, 2025, 03:39 PM ISTUpdated : May 27, 2025, 03:41 PM IST
प्रेमिका को टुकड़ों में काटा और पार्ट को पकाकर खाया, नरभक्षी पिता की बेटी का दर्द

सार

स्कारा नरभक्षी की बेटी जेमी-ली ने खौफनाक बचपन का खुलासा किया। पिता के अंधेरे से दूर रहने की कोशिश में जुटी जेमी ने बताया कि कैसे उनकी माँ ने उन्हें बचाया।

स्वीडन के कुख्यात हत्यारे और नरभक्षी इसाकिन ड्राबैड की बेटी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। 23 वर्षीय जेमी-ली ने बताया कि वो अपने पिता के अंधेरे से खुद को दूर रखने की कोशिश कर रही हैं और उनका बचपन खौफनाक अपराधों के साये में बीता। जब ड्राबैड ने अपनी प्रेमिका की हत्या करके उसके शरीर के टुकड़े खाए, तब जेमी-ली सिर्फ 9 साल की थीं।

जेमी ली कहती हैं कि वो अपने पिता को सिर्फ अंधेरे और बुराई से ही जोड़कर देख पाती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली जेमी का मदर्स डे का पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी माँ के प्रति प्यार, आभार और कृतज्ञता व्यक्त की है, जिन्होंने उन्हें ये समझने में मदद की कि उनके अंदर उनके पिता जैसा अंधेरा नहीं है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि जब उनके पिता ने उनकी आत्मा शैतान को बेचने की कोशिश की, तो उनकी माँ ने ही उनकी मदद की।

इसाकिन जॉनसन उर्फ इसाकिन ड्राबैड 'स्कारा नरभक्षी' के नाम से कुख्यात है। नवंबर 2010 में, उसने स्कारा में अपनी प्रेमिका हेले क्रिस्टेंसेन की हत्या कर दी और उसके शरीर के टुकड़े पकाकर खा गया। ये स्वीडन के सबसे खौफनाक अपराधों में से एक था। बाद में उसने पुलिस को फोन करके अपना गुनाह कबूल कर लिया।

वह एक मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में काम करता था। 'ईविल लिव्स हियर' नामक डॉक्यूमेंट्री सीरीज के एक हालिया एपिसोड में स्कारा नरभक्षी और उसकी बेटी को दिखाया गया था।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?