मृत व्यक्ति का पूरा फेफड़ा गुलाबी से काला पड़ चुका था घटना का विडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वाइरल
चीन: सिगरेट पीना आपके शरीर के लिए किस कदर हानिकारक हो सकता है इसका नजारा तब देखने को मिली जब चीन में डॉक्टरों ने एक रोगी के मरने के बाद उसके फेफड़ों को शरीर से बाहर निकाला। इस व्यक्ति की मौत करीब 30 सालों से लगातार धूम्रपान करने की वजह से हुई। मृत व्यक्ति का पूरा फेफड़ा गुलाबी से काला पड़ चुका था और उसमें सिर्फ टार ही टार जमा था। डॉक्टरों ने जब उसके फेफड़ों को देखा तो वो भी सकते में आ गए।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
चीन में डॉक्टरों ने जब उस बीमार शख्स की मौत के बाद फेफड़े को बाहर निकाला तो गुलाबी होने के बजाय पूरा फेफड़ा चारकोल जैसा बन चुका था जो दशकों से तम्बाकू के अवशेषों की वजह से हुआ था। अब उस काले फेफड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सर्जनों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर 25 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। इसे अस्पताल ने कैप्शन के साथ अपलोड किया था: 'क्या आप अभी भी धूम्रपान करने की हिम्मत रखते हैं?'
सोशल मीडिया यूजर्स काले फेफड़े का यह वास्तविक वीडियो सामने आने के बाद इसे 'सबसे अच्छा धूम्रपान विरोधी विज्ञापन' करार दे रहे हैं। बता दें कि चीन के जिआंगसु के वूशी पीपुल्स अस्पताल के डॉक्टरों ने 52 साल के व्यक्ति का फेफड़े के कई रोग होने की वजह से मौत के बाद उसके अंगों को बाहर निकाला था।
बता दें कि रोगी ने मौत के बाद अपने अंगों को दान करने के लिए सहमति जताई थी लेकिन डॉक्टरों ने अंगों की हालत देखकर जल्दी ही महसूस कर लिया कि वे उनका उपयोग नहीं कर पाएंगे।