शपथ से पहले ट्रंप की पहली नियुक्ति, 67 साल की सुसी विल्स को बनाया चीफ ऑफ स्टाफ

Published : Nov 08, 2024, 08:11 AM ISTUpdated : Nov 08, 2024, 08:31 AM IST
Susie wiles with donald trump

सार

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुसी विल्स को चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया है। यह उनके प्रशासन की पहली नियुक्ति है और विल्स इस पद को संभालने वाली पहली महिला होंगी।

वॉशिंगटन/नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को अपने नए प्रशासन की पहली नियुक्ति की। इस दौरान उन्होंने चीफ ऑफ स्टाफ सुसी विल्स को अपाइंट किया। ट्रंप की टीम के मुताबिक, आने वाले दिनों में अन्य प्रमुख पदों को भी भरा जाएगा। ट्रंप के वरिष्ठ सहयोगी जेसन मिलर ने बुधवार को फॉक्स बिजनेस से कहा, कुछ लोग हैं, जो (ट्रंप के पहले कार्यकाल से) वापस आएंगे। इसके अलावा कुछ नए लोग भी इसमें शामिल होंगे। वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट की पूर्व सीईओ लिंडा मैकमोहन और ब्रोकरेज फर्म कैंटर फिट्जगेराल्ड के संस्थापक हॉवर्ड लुटनिक इस ट्रांजिशन प्रॉसेस का नेतृत्व कर रहे हैं।

सुशी विल्स - चीफ ऑफ स्टाफ

डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव अभियान की प्रमुख सुसी विल्स गुरुवार को ट्रम्प के नए स्टॉफ में नियुक्त होनेवाली पहली मेंबर बनीं। सुसी विल्स को उनके चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में नियुक्त किया गया है। विल्स को ट्रम्प की टीम के अंदर व्यापक समर्थन मिला हुआ है। बुधवार की सुबह अपनी विक्ट्री स्पीच के दौरान ट्रंप ने उन्हें मंच पर भी बुलाया था। फ्लोरिडा की रहने वाली 67 साल की सुसी विल्स की तारीफ में ट्रंप ने कहा था- वे एक सख्त, स्मार्ट, इनोवेटिव और सार्वजनिक तौर पर सम्मानित महिला हैं। बता दें कि सुसी इस हाई-प्रोफाइल पद को संभालने वाली पहली महिला होंगी।

अटॉर्नी जनरल के पद के लिए इन नामों की चर्चा

अवैध अप्रवासियों के बड़े पैमाने पर निर्वासन के लिए ट्रम्प के कट्टरपंथी एजेंडे और उनकी कानूनी समस्याओं को देखते हुए अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित व्यक्ति सबसे संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी को संभालेगा। रिपब्लिकन सीनेटर माइक ली, एरिक श्मिट और जॉन रैटक्लिफ, ट्रम्प के पूर्व राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के नामों की चर्चा है।

सेक्रेटरी ऑफ स्टेट के लिए कौन है दावेदार

टॉप अमेरिकन डिप्लोमैट्स ट्रंप की 'अमेरिका फर्स्ट' की विदेश नीति को लागू करने में अहम भूमिका निभाएंगे। ऐसे में इस पद के लिए भी बेहद खास शख्स की तलाश है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जर्मनी में एक पूर्व राजदूत रिक ग्रेनेल, जिन्होंने ट्रंप के कार्यकाल में नेशनल इंटेलिजेंस के एक्टिंग डायरेक्टर के रूप में काम किया था, को एक दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है।

डिफेंस सेक्रेटरी और CIA डायरेक्टर

अमेरिका के विदेशी सहयोगी इन दो महत्वपूर्ण पदों के लिए नामांकन पर बारीकी से नजर रखेंगे। भारतीय मूल के लेखक काश पटेल को ट्रंप सरकार में CIA का प्रमुख बनाया जा सकता है। इसके अलावा इस पद के लिए टेक्सास सीनेटर रैटक्लिफ का भी नाम है। बता दें कि अर्कांसस के सीनेटर टॉम कॉटन ने खुद को रक्षा सचिव बनाए जाने की बात को खारिज कर दिया है। टॉम कॉटन ने 2020 में ब्लैक लाइव्स मैटर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सैनिकों का इस्तेमाल करने का आह्वान किया था।

ट्रेजरी सेक्रेटरी

अरबपति हेज फंड मैनेजर स्कॉट बेसेंट, जो एक प्रमुख दानकर्ता और सलाहकार हैं, उन्हें अगले ट्रेजरी सेक्रेटरी के रूप में देखा जा रहा है। बेसेंट ट्रम्प के लो टैक्सेस और हाई टैरिफ के एजेंडे को आगे बढ़ाने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं। इस रेस में उनके अलावा जॉन पॉलसन, एक और अरबपति हेज फंड मैनेजर और सलाहकार भी शामिल हैं।

ये भी देखें: 

132 कमरे-412 दरवाजे, 35 बाथरूम, कुछ ऐसा है ट्रंप का White House

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका
पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच