
Donald Trump Warns Putin: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों अपने काम से ज्यादा खुद की तारीफ करने को लेकर चर्चा में हैं। अब इस बीच उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप का कहना है कि अगर वे राष्ट्रपति नहीं होते तो रूस में हालात बहुत पहले ही बिगड़ चुके होते। उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी देते हुए कहा कि वो आग से खेल रहे हैं और शायद उन्हें इसके गंभीर अंजाम का अंदाजा नहीं है।
रूस और अमेरिका के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह आग से खेल रहे हैं और अगर वे राष्ट्रपति नहीं होते तो रूस के साथ अब तक कुछ बहुत बुरा हो चुका होता।
ट्रंप के इस बयान पर रूस की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। रूस की सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने कहा कि अगर ट्रंप रूस के खिलाफ कुछ बुरा करने की बात कर रहे हैं, तो उन्हें यह समझना चाहिए कि ऐसी सबसे बुरी चीज तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ट्रंप इस बात की गंभीरता को समझते होंगे। ट्रंप ने यह भी कहा कि वे पुतिन को लंबे समय से जानते हैं और पहले उनके रिश्ते अच्छे थे, लेकिन अब पुतिन मिसाइलें चला रहे हैं, शहरों पर हमला कर रहे हैं और लोगों की जान ले रहे हैं। यह सब उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है।
यह भी पढ़ें: बच्चा लिफ्ट में फंसा, बाप भागा बचाने... और लौटकर नहीं आया! मिसरोद में दर्दनाक मौत
डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर तीखा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “मुझे समझ नहीं आ रहा कि पुतिन को आखिर क्या हो गया है। हम शांति की बात कर रहे हैं और वो कीव समेत यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइलें बरसा रहे हैं। यह सब बहुत गलत हो रहा है और बिल्कुल भी ठीक नहीं लग रहा।”
ट्रंप ने पुतिन को "क्रेजी" यानी पागल जैसा बताया और कहा कि वह बिना वजह बड़ी संख्या में लोगों की जान ले रहे हैं, और यहां वह सिर्फ सैनिकों की बात कर रहे हैं। उनके मुताबिक, यूक्रेन के शहरों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए जा रहे हैं जिनका कोई ठोस कारण नहीं है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।