मस्क ने पुतिन को दिया सिंगल फाइट का चैलेंज, चेचन्या के पीएम ने कहा- एक झटके में नरक से बाहर कर दिए जाओगे

टेस्ला (Tesla) के सीईओ और अमेरिकी बिजनेसमैन 50 साल के एलन मस्क (Elon Musk) ने सोमवार को रूस के 70 साल के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को ट्वीट कर दो-दो हाथ करने की चुनौती दी थी। इस पर रूस के स्पेस प्रोग्राम के डायरेक्टर जनरल ने तीखी प्रतिक्रिया जताई और एलन मस्क को कमजोर बताया था। एलन मस्क का कहना है कि वे पुतिन से अकेले लड़ाई में उन्हें बाएं हाथ से चित कर देंगे। 

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) के बीच यूक्रेन को सैटेलाइट इंटरनेट से मदद देने वाले एलन मस्क ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सिंगल फाइट की चुनौती दी थी। इस पर चेचेन्या के प्रधानमंत्री ने मस्क को चेतावनी दी है। एक टेलीग्राम पोस्ट में उन्होंने मस्क से कहा है कि अपनी ताकत को पुतिन की ताकत से नहीं मापें। वे आपको एक झटके में नरक से बाहर कर देंगे। 50 साल के एलन मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस टेलीग्राम पोस्ट को शेयर किया है। इस पोस्ट के बाद एलन मस्क ने रमजान को धन्यवाद देते हुए कहा- आपके प्रस्ताव के लिए धन्यवाद, इस तरह के उत्कृष्ट प्रशिक्षण से मुझे बहुत अधिक लाभ होगा। लेकिन, अगर वह लड़ने से डरता है, तो मैं केवल अपने बाएं हाथ का उपयोग करूंगा और मैं लेफ्ट हैंडेंड भी नहीं हूं।  

क्या है मामला :
टेस्ला (Tesla) के सीईओ और अमेरिकी बिजनेसमैन 50 साल के एलन मस्क (Elon Musk) ने सोमवार को रूस के 70 साल के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को ट्वीट कर दो-दो हाथ करने की चुनौती दी थी। इस पर रूस के स्पेस प्रोग्राम के डायरेक्टर जनरल ने तीखी प्रतिक्रिया जताई और एलन मस्क को कमजोर बताया था। एलन मस्क का कहना है कि वे पुतिन से अकेले लड़ाई में उन्हें बाएं हाथ से चित कर देंगे। ट्विटर पर हुई बातचीत के बीच चेचन्या के प्रमुख नेता रमजान कादिरोव (Ramzan Kadyrov) ने मस्क का मजाक बनाया।  उन्होंने एक टेलीग्राम पोस्ट में मस्क को पुतिन से लड़ने के लिए खुद को मजबूत बनाने की सलाह दी। यही नहीं, रमजान ने मस्क को अपने देश के कुछ ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि ये आपके शरीर को फौलाद बना देंगे।  

Latest Videos

रमजान ने पोस्ट में लिखा -  
एलन मस्क सलाह... अपनी ताकत को पुतिन की ताकत से न मापें। आप दोनों पूरी तरह से अलग हैं। उदाहरण के लिए, यह मार्शल आर्ट या जूडो नहीं है। आप इसे कैसे देखते हैं? आप बॉक्सिंग रिंग के रेड कॉर्नर में हैं। आप एक व्यापारी और ट्विटर यूजर हैं, जबकि पुतिन, ब्लू कॉर्रर में हैं, एक वैश्विक राजनेता और रणनीतिकार हैं। रमजान ने मस्क को सलाह दी है कि आपको उन मांसपेशियों को पंप करने की आवश्यकता होगी, ताकि आप कोमल एलन से उस क्रूर एलन में बदल सकें, जिसकी आपको आवश्यकता है। मैं चेचन गणराज्य के कई केंद्रों में से एक में प्रशिक्षण का प्रस्ताव करता हूं। रमजान ने मस्क के लिए कुछ प्रशिक्षण केंद्रों का सुझाव भी दिया है। 

 

मस्क को दिए ये ट्रेनिंग ऑप्शन
रूसी विशेष बल विश्वविद्यालय; यहां आपको किसी भी लड़ाई में आवश्यक गुणवत्ता वाली पंचिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। अबुजायद विस्मरादोव के मार्गदर्शन में आप न केवल शारीरिक रूप से, बल्कि मानसिक रूप से भी अपने आप को जल्दी से मजबूत बनाना सीखेंगे। आपकी नसें स्टील जैसी सख्त हो जाएंगी। 

अखमत फाइट क्लब : यह वह जगह है, जहां आपको एक अच्छा पंच मारने की ट्रेनिंग मिलेगी। अबुजायद विस्मुरादोव के मार्गदर्शन में आप न केवल शारीरिक रूप से, बल्कि मानसिक रूप से भी अपने आप को जल्दी से विकसित कर पाएंगे।

इस ट्वीट के बाद हुआ विवाद  
एलन मस्क ने ट्वीट किया था - मैं व्लादिमीर पुतिन को सिंगल फाइट करने की चुनौती देता हूं। दांव पर यूक्रेन रहेगा। क्‍या आप इस लड़ाई के लिए तैयार हैं।’ मस्क ने इस ट्वीट में रूस के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन को भी टैग किया।

यह भी पढ़ें Ukraine update : एलन मस्क ने यूक्रेन को दिया स्टारलिंक टर्मिनल, यूक्रेन के साथ ही सोशल मीडिया पर मिली तारीफ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल