Published : May 10, 2024, 09:30 AM ISTUpdated : May 10, 2024, 12:59 PM IST
दुबई के शासक की बेटी शेखा माहरा बिंत मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने पिछले हफ्ते एक लड़की को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के बाद अस्पताल से तस्वीरें जारी कीं।
दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी
दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी शेखा माहरा बिंत मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने दुबई के लतीफा अस्पताल में अपने डॉक्टर और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।
28
शेखा माहरा बिंत
शेखा माहरा बिंत ने बेबी माहरा को इस दुनिया में लाने का सबसे यादगार अनुभव बताया। लेबर रूम में राजकुमारी को नवजात शिशु के साथ देखा गया, जिसमें वो अपने बच्चे को छाती से लगाई हुई थी।
38
शेखा माहरा बिंत मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के पति
शेखा माहरा बिंत मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के पति शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं, जिसमें एक तस्वीर में उन्होंने अपनी बेटी को पकड़ रखा है।
48
पिछले साल हुई शेखा माहरा बिंत मोहम्मद की शादी
पिछले साल मई में शादी के लगभग एक साल बाद जोड़ा माता-पिता बना। निकाह समारोह के पांच महीने बाद राजकुमारी ने अपनी गर्भावस्था की घोषणा की।
58
शेखा माहरा ने किया इंस्टा पोस्ट
ग्राज़िया की रिपोर्ट के अनुसार, शेखा माहरा ने अल्ट्रासाउंड स्कैन की एक तस्वीर साझा करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर लिखा, " सिर्फ हम तीन। इसे उनके पति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया है।
68
शेखा महरा के पिता शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम
शेखा महरा के पिता शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री हैं। शेखा माहरा दुबई के शासक की 26 संतानों में से एक हैं।
78
राजकुमारी का अपनी मां के साथ घनिष्ठ संबंध
राजकुमारी का अपनी मां के साथ घनिष्ठ संबंध है और उसने इंस्टाग्राम पर उनके साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं।दुबई की राजकुमारी के पति शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम 20 साल के एक अमीराती व्यवसायी हैं, जिनके नाम कई बिजनेस हैं।
88
शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम
हार्पर बाजार अरेबिया के अनुसार शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम दुबई में MBR स्कूल ऑफ गवर्नमेंट के एक्सेलेरेटेड लीडरशिप ऑन-बोर्डिंग प्रोग्राम से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।