कोरोना के चलते मुकदमें की सुनवाई टली, इजराइली प्रधानमंत्री पर है गिफ्ट लेने के बदले फायदा पहुंचाने का आरोप

नेतन्याहू को कई घोटालों के संबंध में धोखाधड़ी, विश्वासघात और रिश्वत लेने के आरोप में मंगलवार को अदालत में पेश होना था। सरकार ने आपात स्वास्थ्य कदम उठाते हुए सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी लगा दी। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2020 11:22 AM IST

यरुशलम (इजराइल). यरुशलम की एक जिला अदालत ने रविवार को ऐलान किया कि वह कोरोना वायरस के कारण लगी पाबंदियों के चलते इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आपराधिक मुकदमे पर सुनवाई दो महीने तक के लिए टाल रही है।

नेतन्याहू पर है कई घोटालों के आरोप

नेतन्याहू को कई घोटालों के संबंध में धोखाधड़ी, विश्वासघात और रिश्वत लेने के आरोप में मंगलवार को अदालत में पेश होना था। सरकार ने आपात स्वास्थ्य कदम उठाते हुए सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी लगा दी। अदालत ने ऐलान किया कि वह 24 मई तक सुनवाई टाल रही है।

नेतन्याहू पर अमीर दोस्तों से महंगे तोहफे लेने और बदले में उन्हें फायदा पहुंचाने का आरोप है। वह आरोपों से इनकार करते रहे हैं।

(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!