Berlin Press Meet: जर्मनी के वित्त मंत्री योहान वेडफुल (Johann Wadephul) ने शुक्रवार को बर्लिन में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर (Dr. S. Jaishankar) के साथ आयोजित एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद (Pakistan-Sponsored Terrorism) के खिलाफ भारत के संघर्ष में जर्मनी के अविवादित समर्थन (unequivocal support) की घोषणा की।
वेडफुल ने स्पष्ट रूप से कहा: भारत को अपने नागरिकों की रक्षा करने और आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाने का पूरा अधिकार है। जर्मनी भारत के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है। यह केवल द्विपक्षीय संबंध नहीं, बल्कि आतंक के खिलाफ वैश्विक एकता का प्रतीक है।
डॉ. एस. जयशंकर ने प्रेस वार्ता में जर्मनी का धन्यवाद करते हुए कहा कि भारत को वैश्विक मंच पर ऐसे समर्थन की आवश्यकता है जो आतंकवाद के खिलाफ उसकी नैतिक और वैधानिक लड़ाई को मजबूती प्रदान करे।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 april को हुए हमले में कई निर्दोष श्रद्धालु और नागरिक मारे गए थे। भारत ने इस हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों को जिम्मेदार ठहराया है। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई देशों ने भारत को समर्थन देने की घोषणा की जिसमें जर्मनी का रुख सबसे स्पष्ट और सख्त माना जा रहा है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।