ईरान में 5.9 तीव्रता का भूकंप, पांच मरे, 120 घायल

Published : Nov 08, 2019, 11:46 AM IST
ईरान में 5.9 तीव्रता का भूकंप, पांच मरे, 120 घायल

सार

पूर्वी अजरबैजान प्रांत में बृहस्पतिवार देर रात दो बजकर 20 मिनट पर आया और इसका केंद्र जमीन से दो किलोमीटर की गहराई में था।  

तेहरान: पश्चिमोत्तर ईरान में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें में कम से कम पांच लोग मारे गए और 120 अन्य घायल हो गए। आपात सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

5.9 थी भूकंप की तीव्रता

जानकारी के मुताबिक, यह भूकंप ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में बृहस्पतिवार देर रात दो बजकर 20 मिनट पर आया। इसका केंद्र जमीन से दो किलोमीटर की गहराई में था। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.9 थी और इसका केंद्र जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था।

ईरान में अकसर भूकंप आता रहता है। यहां के बाम शहर में 2003 में आए 6.6 तीव्रता के भूकंप के कारण 26,000 लोगों की मौत हो गई थी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पाकिस्तान की फिर इंटरनेशनल बेइज्जती, सऊदी अरब ने 24000 भिखारियों को देश से निकाला
PNS Ghazi : 54 साल बाद पाकिस्तान को मिली वो पनडुब्बी जिसे भारत ने डुबोया था...