Afghanistan के Badghis में भूकंप से 26 की मौत, अरुणाचल प्रदेश में भी डोली धरती

Published : Jan 18, 2022, 12:33 AM ISTUpdated : Jan 18, 2022, 06:57 AM IST
Afghanistan के Badghis में भूकंप से 26 की मौत, अरुणाचल प्रदेश में भी डोली धरती

सार

अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत बडघिस में सोमवार को भूकंप के झोरदार झटके महसूस किए गए। इससे चलते 26 लोगों की मौत हो गई। वहीं, अलग-अलग जगह हुए हादसों में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, अरुणाचल प्रदेश के बसर के 148 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में मंगलवार सुबह 4:30 बजे भूकंप आया।

काबुल/नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के बसर के 148 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में मंगलवार सुबह 4:30 बजे भूकंप आया। भूकंप विज्ञान के केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 थी। भूकंप से जानमाल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। दूसरी ओर अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत बडघिस (Badghis province) में सोमवार को भूकंप के झोरदार झटके महसूस किए गए। इससे चलते 26 लोगों की मौत हो गई। वहीं, अलग-अलग जगह हुए हादसों में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 मापी गई है।

बडघिस के गवर्नर मोहम्मद सालेह ने बताया कि कदीस जिले में कई लोग एक घर की छत गिरने से नीचे दब गए और उनकी मौत हो गई। इसके अलावा भी कई अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार भूकंप के चलते सैकड़ों घर तबाह हो गए। 

बडघिस प्रांत के प्रवक्ता बाज मोहम्मद सरवरी ने समाचार एजेंसियों को बताया कि पश्चिमी प्रांत बडघिस के कादिस जिले में सोमवार को घरों की छतें गिरने से पीड़ितों की मौत हो गई। भूकंप में मारे गए 26 लोगों में पांच महिलाएं और चार बच्चे हैं। भूकंप प्रभावित इलाके में भारी बारिश के चलते बचाव अभियान में परेशानी आई है। बचाव दल कुछ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच गए हैं। हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। तुर्कमेनिस्तान की सीमा से लगा बडघिस एक पहाड़ी प्रांत है। यह अफगानिस्तान के सबसे गरीब और अविकसित क्षेत्रों में से एक है।

शुक्रवार को भी महसूस किए गए थे भूकंप के झटके
इससे पहले अफगानिस्तान के फैजाबाद के निकट शुक्रवार रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। तब किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई थी। रिक्टर पैमाने पर भूकंप के झटके की तीव्रता 5.3 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 117 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में था।

 

ये भी पढ़ें

Inequality Kills: 99 प्रतिशत लोगों की आय हुई कम, 16 करोड़ से अधिक हुए गरीब, 10 लोगों ने कमाए 111 लाख करोड़

China में बढ़ रही बूढ़ों की संख्या, Zero birth growth में आबादी ने किया प्रवेश, 1000 पर महज 7.5 बच्चों का जन्म

Covid test और आईसोलेशन प्रोटोकॉल्स के विरोध में France के शिक्षकों का हड़ताल, Substitute teachers की मांग

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?