Elon Musk big decision: अमेरिका का $1 ट्रिलियन घाटा कम करने वाले मस्क क्यों देने जा रहे हैं ट्रंप कैबिनेट से इस्तीफा?

सार

Elon Musk big decision: एलन मस्क ने घोषणा की है कि वह DOGE से इस्तीफा देंगे। उन्होंने $1 ट्रिलियन का अमेरिकी घाटा कम करने का लक्ष्य पूरा करने का दावा किया। जानिए उनकी पूरी योजना और Tesla Protests के बीच यह फैसला क्यों लिया।

 

Elon Musk big decision: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे खास सहयोगी और टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने बड़ा ऐलान किया है। मस्क ने संकेत दिया है कि वह ट्रंप सरकार से बाहर जाएंगे। माना जा रहा है कि एलन मस्क डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिसिएंसी (DOGE) के अपने पद से मई के अंत तक इस्तीफा दे सकते हैं।

DOGE ने घटाया $1 ट्रिलियन घाटा

DOGE के प्रमुख (DOGE Chief) के रूप में Elon Musk ने अमेरिकी घाटे को $1 ट्रिलियन तक कम करने का दावा किया है। उनका कहना है कि उनकी टीम ने प्रतिदिन $4 बिलियन बचाने का औसत बनाए रखा और सरकार की अत्यधिक खर्च और धोखाधड़ी को खत्म किया। उनकी टीम ने सरकारी खर्च को घटाकर $6 ट्रिलियन किया। उन्होंने 130 दिनों के अंदर घाटे को $1 ट्रिलियन तक कम करने का लक्ष्य रखा। मस्क ने कहा: अगर हम इस मिशन में सफल नहीं होते तो अमेरिका की अर्थव्यवस्था डूब जाएगी।

Latest Videos

DOGE की टीम और सेविंग स्कीम्स

Elon Musk के साथ DOGE की टीम में अराम मोगद्दासी (Aram Moghaddassi), स्टीव डेविस (Steve Davis), ब्रैड स्मिथ (Brad Smith), एंथनी आर्मस्ट्रांग (Anthony Armstrong), जो गेब्बिया (Joe Gebbia), टॉम क्रॉस (Tom Krause), टायलर हैसेन (Tyler Hassen) शामिल हैं। उनके विभाग ने सरकारी ठेके रद्द, संपत्तियों की बिक्री और सरकारी नौकरियों में कटौती जैसे फैसलों के जरिए अब तक अमेरिकी टैक्सपेयर्स के $115 बिलियन बचाए हैं।

मस्क बोले-अमेरिका की अर्थव्यवस्था को स्थिर बनाएंगे

Fox News को दिए इंटरव्यू में मस्क ने कहा: हमारा लक्ष्य 15% सरकारी खर्च घटाना है जिससे जरूरी सेवाएं प्रभावित न हों। अमेरिका को हम आर्थिक रूप से स्थिर बनाएंगे।

Tesla विवाद के बीच बड़ा फैसला

एलन मस्क का ट्रंप सरकार से इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब उनकी कंपनी टेस्ला को विरोध की वजह से भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। दुनिया के देशों पर टैरिफ थोपे जाने के बाद मस्क की कंपनियों का भी बॉयकाट कई देशों ने कर दिया है। देश में भी उनकी कंपनी का विरोध हो रहा है, तमाम ऑफिस और शोरूम्स पर हमले हुए। Tesla के शेयरों में 5% गिरावट दर्ज की गई। देशभर में कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। उधर, मस्क ने कहा: मेरे पास 17 नौकरियां हैं, मैं बहुत ज्यादा व्यस्त हूं।

DOGE पर कानूनी विवाद

  • DOGE द्वारा सरकारी खर्चों में कटौती को लेकर कई कानूनी विवाद खड़े हो गए हैं।
  • Elon Musk पर गोपनीयता कानूनों के उल्लंघन का आरोप है।
  • DOGE के फैसलों को अवैध घोषित करने के लिए कई मुकदमे दायर हैं।
  • Elon Musk के DOGE छोड़ने के फैसले के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या ट्रंप प्रशासन इस विभाग को जारी रखेगा या इसे बंद कर दिया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Kolkata की सड़कों पर मुस्लिम, कहा- हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी है
छग से महाराष्ट्र तक...रेलवे के कई प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, Ashwini Vaishnaw ने दिया अपडेट