European Union Warning: यूरोप में वर्ल्ड वॉर जैसी स्थिति, नागरिकों को किया गया अलर्ट

Published : Mar 27, 2025, 04:18 PM ISTUpdated : Mar 27, 2025, 05:18 PM IST
European Union flag

सार

European union Warning: EU और NATO ने रूस (Russia) के संभावित हमले को लेकर चेतावनी दी है। यूरोपीय संघ (European Union) ने नागरिकों से 72 घंटे की खाद्य आपूर्ति स्टॉक करने को कहा। जानें पूरी रिपोर्ट। 

European union Warning: यूरोप में तनावपूर्ण माहौल के बीच यूरोपीय संघ (European Union - EU) ने अपने 450 मिलियन नागरिकों को सतर्क रहने और कम से कम 72 घंटे की आवश्यक आपूर्ति (Stockpile Essentials) तैयार रखने की सलाह दी है। एसोसिएटेड प्रेस (AP) की रिपोर्ट के अनुसार, यह चेतावनी रूस (Russia) के संभावित हमले के मद्देनजर जारी की गई है।

रूस से हमले की आशंका, NATO ने दी चेतावनी 

NATO महासचिव मार्क रुटे (Mark Rutte) ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि रूस 2030 तक यूरोप पर हमला करने में सक्षम हो सकता है। उन्होंने वारसॉ (Warsaw, Poland) में बोलते हुए कहा: अगर कोई सोचता है कि वह पोलैंड (Poland) या किसी अन्य NATO सदस्य पर हमला कर सकता है और बच सकता है, तो उसे इस गठबंधन की पूरी ताकत का सामना करना पड़ेगा। हमारा जवाब विनाशकारी होगा।

रुटे के इस बयान से पहले ही रूस ने यूक्रेन (Ukraine) के सूमी (Sumy) शहर पर मिसाइल हमला कर दिया था जिसमें दर्जनों नागरिकों की मौत हो गई।

यूरोपीय संघ ने क्यों दी 72 घंटे की तैयारी की सलाह? 

यूरोपीय संघ की प्रिपेयर्डनेस एंड क्राइसिस मैनेजमेंट कमिश्नर (Preparedness and Crisis Management Commissioner) हदजा लाहबिब (Hadja Lahbib) ने कहा कि यूरोप को पहले से कहीं अधिक जटिल खतरों का सामना करना पड़ रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, EU ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे

  • 72 घंटे तक की खाद्य और जल आपूर्ति (Food & Water Stockpile)
  • बिजली और कम्युनिकेशन के विकल्प (Backup Power & Communication)
  • आपातकालीन चिकित्सा किट (Emergency Medical Kit) अपने पास सुरक्षित रखें।

रूस-यूरोप के बीच तनाव चरम पर

ईयू और नाटो के कड़े रुख के बाद रूस और यूरोप के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। आशंका जतायी जा रही है कि रूस पोलैंड या अन्य यूरोपीय देशों पर हमला कर सकता है। नाटो रूस के खिलाफ भी सैन्य कार्रवाई कर सकता है। इन धमकियों के बाद दुनिया पर एक बार फिर विश्व युद्ध का खतरा मंडराने लगा है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?