सामने आने लगे इमरान खान के कच्चे-चिट्ठे, 18 करोड़ रुपए में बेच दिया गिफ्ट में मिला नेकलेस

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को उपहार के रूप में प्राप्त हार को तोशा-खाना (राज्य उपहार भंडार) को नहीं भेजा गया था, बल्कि पूर्व विशेष सहायक जुल्फिकार बुखारी को दिया गया था, जिन्होंने इसे लाहौर के एक जौहरी को 18 करोड़ रुपए में बेच दिया था।

इस्लामाबाद: प्रधानमंत्री की कुर्सी से बेदखल किए जाने के बाद इमरान खान के कच्चे-चिट्ठे सामने आने लगे हैं। इमरान खान ने गिफ्ट में मिले हीरों के नेकलेस को तोशा-खाना (राज्य उपहार भंडार) में जमा करने के बदले बेच दिया। उन्होंने नेकलेस अपने पूर्व विशेष सहायक जुल्फिकार बुखारी को दिया था। जुल्फिकार ने नेकलेस को 18 करोड़ रुपए में बेच दिया। पाकिस्तान की शीर्ष जांच एजेंसी ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ आरोपों की जांच शुरू कर दी है। 

पाकिस्तान की एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान को उपहार के रूप में प्राप्त हार को तोशा-खाना (राज्य उपहार भंडार) को नहीं भेजा गया था, बल्कि पूर्व विशेष सहायक जुल्फिकार बुखारी को दिया गया था, जिन्होंने इसे लाहौर के एक जौहरी को बेच दिया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने खान के खिलाफ आरोपों की जांच शुरू कर दी है।

Latest Videos

उपहार अपन पास रखने के लिए देनी होती है आधी कीमत
रिपोर्ट में कहा गया है कि सार्वजनिक उपहारों को आधी कीमत देकर इमरान खान अपने पास कानूनी रूप से रख सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने राष्ट्रीय खजाने में कुछ लाख रुपये जमा किए जो कि अवैध था। कानून के अनुसार, राज्य के अधिकारियों को गणमान्य व्यक्तियों से मिलने वाले उपहारों को तोशाखाना में जमा करना होता है। यदि वे उपहार जमा करने में विफल रहते हैं या कम से कम उपहार की आधी राशि नहीं जमा कराते हैं तो यह एक अवैध कार्य है। दूसरी ओर जुल्फिकार बुखारी ने नेकलेस बेचने के आरोप से इनकार किया है। उन्होंने जियो न्यूज से बात करते हुए कहा कि हार के बारे में कभी कोई बात नहीं हुई थी। आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं। 

यह भी पढ़ें- शहबाज को पाकिस्तान का पीएम बनाने वाली पीपीपी ने मंत्रिमंडल में शामिल होने से किया इंकार, जानें क्या है वजह

इमरान खान की पत्नी को पसंद आया था हार
बता दें कि खाड़ी के एक देश के शाही परिवार ने इमरान खान को गिफ्ट में हीरों का नेकलेस दिया था। आरोप है कि इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने नेकलेस अपने पास रख लिया था हालांकि बाद में उन्होंने इसे बेचने का फैसला किया। इसके लिए बुसरा बीबी ने नेकलेस जुल्फिकार बुखारी को दिया। जुल्फिकार उसे लाहौर के जामिया रोड स्थित एक बड़े ज्वेलर्स के पास ले गए और 18 करोड़ पाकिस्तानी रुपए में बेच दिया। जुल्फिकार ने पूरे पैसे इमरान खान की पत्नी बुसरा बीबी को दे दिया।

यह भी पढ़ें- इमरान खान vs शहबाज शरीफ: समर्थकों में जूतम-पैजार, एक ने तो बुजुर्ग को उठाकर फेंका, देखें पाकिस्तान का वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी